रेणु अग्रवाल, धार। जिले के धरमपुरी में बीते दिनों एक युवक का शव बरामद किया था। जिसकी जांच के 6 दिनों बाद पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है। आरोपी ने अपनी मां से छेड़छाड़ का बदला लेने के लिए वारदात को अंजाम दिया था। पूरा मामला धरमपुरी थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, 22 जुलाई को टवलाई-डेडगांव रोड पर एक खेत के पास कच्चे रास्ते पर एक युवक का शव मिला था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। शव की पहचान डेडगांव निवासी 35 वर्षीय लोकेश के रूप में की गई। मामला संदिग्ध लगने पर तत्काल पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
इस दौरान बारीकी से जांच-पड़ताल करते हुए घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। साथ ही करीब 200 लोगों से पूछताछ कर सबूत इकट्ठे किए। जिसके बाद 23 साल के लल्ला उर्फ ललित को हिरासत में लिया और उससे कड़ाई से पूछताछ की गई। इस दौरान आरोपी ने चौंकाने वाला खुलासा किया।
आरोपी ने बताया कि करीब दो महीने पहले मृतक ने उसकी मां के साथ छेड़छाड़ की थी। इसी बात को लेकर वह नाराज था। बदला लेने की नीयत से उसने लोकेश को शराब पिलाई, फिर नाक-मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी। टीआई संतोष सिंह यादव ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें