शब्बीर अहमद, भोपाल। कांग्रेस नेता दि्ग्विजय सिंह द्वारा हरिद्वार कुंभ को लेकर किये गए ट्वीट पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है। नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह पर सवाल उठाते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह ने आज बहुत ट्वीट किए लेकिन बाटला हाउस पर मौन हैं, सन्नाटा है।
नरोत्तम मिश्रा ने आगे कहा, लगातार झूठ बोलना और झूठ साबित हो जाने पर मौन हो जाना, ये दिग्विजय सिंह की विशेषता है.. अनेक झूठ साबित हुए। हिन्दू धर्म पर हमारी आस्था है उस पर उनका ट्वीट जरुर आता है। कुम्भ पर आ गया, राम जन्मभूमि पर आ गया, राम जन्मभूमि की तारीख पर आ गया और किसी धर्म के प्रति कभी उनका ट्वीट नहीं आता। हमारी आस्थाओं पर ही वे प्रहार क्यों करते हैं ये हम सबके सोच का विषय होना चाहिए।
आपको बता दें कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया है और कुंभ आयोजन को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा टी 20 क्रिकेट मैच देखने आने वाले हजारो श्रोताओं पर रोक लेकिन कुंभ में लाखों श्रद्धालुओं को उत्तराखंड में छूट।
दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा, “COVID-19 के बड़ते प्रकोप के कारण T20 क्रिकेट मैच देखने पर तो स्टेडियम में आने पर हज़ारों श्रोताओं पर रोक लेकिन कुंभ में लाखों श्रद्धालुओं को उत्तराखंड में छूट!! धन्यवाद।”
COVID-19 के बड़ते प्रकोप के कारण T20 क्रिकेट मैच देखने पर तो स्टेडियम में आने पर हज़ारों श्रोताओं पर रोक लेकिन कुंभ में लाखों श्रद्धालुओं को उत्तराखंड में छूट!! धन्यवाद।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 16, 2021