कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। पूर्व सीएम और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने राणा सांगा के खिलाफ बयानबाजी करने वाले विपक्षी नेताओं पर सख्त नाराजगी जताई है। ग्वालियर पहुंचे दिग्विजय सिंह ने राणा सांगा को वीर बताया है। कहा कि राणा सांगा जैसे वीर हमारे इतिहास में बहुत कम है, राणा सांगा के अंग अंग पर चोंट थी, उनके शरीर पर सौ-सौ घाव थे। उनके खिलाफ किसी तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी करना गलत है। यह भी कहा कि अगर कोई व्यक्ति गलत टिप्पणी करता है तो लोकतंत्र के दौर में उसका घर तोड़ना, हमला करना भी गलत है।

सरकार सिर्फ हिंदू मुसलमान कर रही

केंद्र सरकार द्वारा इस हफ्ते वक्फ बिल बोर्ड लाने पर दिग्विजय सिंह ने कहा है कि वक्फ बोर्ड संशोधन बिल जो लाया जा रहा है हम उसके खिलाफ हैं। यह बुनियादी तौर पर भारतीय संविधान का जो प्रावधान है अल्पसंख्यकों को जो संरक्षण का अधिकार है उनके अधिकारों को छीनने का यह कुटिल प्रयास है। देश में पिछले 11 सालों में यह पूरी सरकार सिर्फ हिंदू मुसलमान के अलावा कोई काम नहीं कर रही है।

लोकतंत्र में कहीं कोई सामंत नहीं

दिग्विजय सिंह ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के उस बयान पर भी पलटवार किया है जिसमें उन्होंने एक ही परिवार के तीन-तीन लोगों को संसद में होने और परिवारवाद का मुद्दा उठाया। लोकतंत्र में जनता किसको भेजती है उसका वह अधिकार होता है। सिंधिया राज्यसभा, यशोधरा विधानसभा में थी, वसुंधरा विधानसभा में है। राजनाथ सिंह के पुत्र सहित बहुत सारे उदाहरण मेरे पास भी है। इसलिए लोकतंत्र में वही चुनकर आता है जिसे जनता चाहती है, परिवारवाद जो है यह सामंती प्रवृत्ति का सूचक है। आज के लोकतंत्र में कहीं कोई सामंत नहीं है सामंत सिर्फ वही है जिसके पास वोट का हक है यानी देश का हर नागरिक सामंत है।

कभी शहर का तो कभी मोहल्ले का नाम बदलती

मध्य प्रदेश में बेरोजगारों के नया नाम आकांक्षी युवा पर उन्होंने कहा कि उन्हें आप रोजगार मत दीजिए सिर्फ नए-नए नाम दीजिए। हालत यह है कि ना हीं युवाओं को रोजगार मिल रहा है जो इम्तिहान हो जाता है उसका नतीजा नहीं आता है। नर्सिंग घोटाला सभी को मालूम है उस पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। भारतीय जनता पार्टी भावनाओं को भड़काकर राजनीति करती है और यह कभी शहर का नाम बदलती है कभी मोहल्ले का नाम बदलती है। आप बेरोजगारों को भी सम्मान देंगे लेकिन हम उन्हें रोजगार नहीं देंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H