धनराज गवली, शाजापुर। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह आज शाजापुर के टुकराना में आयोजित राजपूत समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे। यहां उन्होंने सनातन धर्म को लेकर बड़ा बयान दिया है। दिग्विजय ने मीडिया से चर्चा के दौरान एक सावल के जवाब में कहा कि मैं चैलेंज के साथ कहता हूं कि मुझसे ज्यादा संस्कारी और सनातनी व्यक्ति पूरी बीजेपी में नहीं है।

इसे भी पढ़ें: नेशनल हेराल्ड केस पर MP में गरमाई सियासत: कांग्रेस का भाजपा को जवाब, कमलनाथ बोले- गांधी परिवार को घुटने टेकने की आदत नहीं, दिग्विजय और जीतू पटवारी ने भी साधा निशाना 

दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैं केवल अपनी आस्था के रूप में सनातन धर्म का पालन करता हूं, लेकिन उसको बेचता नहीं हूं, उसका व्यवसाय नहीं करता, उसका व्यापार नहीं करता और ना ही उसका राजनीतिकरण करता हूं। 

इसे भी पढ़ें: सोनिया आंटी हो या राहुल भैया… इनको बचाने की कोशिश मत करो, BJP MLA रामेश्वर शर्मा ने नेशनल हेराल्ड और कांग्रेस के प्रदर्शन पर दिया बड़ा बयान 

पूर्व सीएम ने कहा कि हिंदुस्तान में हर व्यक्ति को अपने धर्म का पालन करने का अधिकार है था और रहेगा। हमें सनातन धर्म में यही सिखाया गया है कि हम सभी धर्म का सम्मान करें। लेकिन भाजपा, संघ, विश्व हिंदू परिषद इसे तोड़ने का काम कर रहे हैं। देवास में विधायक पुत्र द्वारा माता मंदिर पर किए हंगामे पर दिग्विजय सिंह ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि भाजपा में अहम की राजनीति होने लगी है और यही अहम की राजनीति भाजपा का अंत करेगी। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H