कुमार इंदर,जबलपुर। बिरसा मुंडा की जयंती पर जबलपुर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर बड़ा हमला बोला है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उर्फ मामू ने भोपाल में कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल किया. इस कार्यक्रम की रैलियों में सरकारी गाड़ियों का इस्तेमाल हुआ है. जिस पर बीजेपी के झंडे लगे हुए हैं. इस तरह सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं.

मप्र से ही 10वीं-12वीं करने वाले को दे रहे थे नौकरी

दिग्विजय सिंह ने मंच से बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी में मैंडेटरी कर दिया था कि जिन लोगों ने मध्य प्रदेश से 10वीं और 12वीं की पढ़ाई की है, उन्हीं को हम सरकारी नौकरी देंगे. लेकिन हमारे सरकार के जाते ही नियम बदल दिए गए. कांग्रेस की 15 महीने की सरकार जनता के लिए खजाना लूटाने वाली सरकार थी, लेकिन शिवराज सरकार लूटने वाली सरकार है.

तस्वीरों में देखिए PM को भोपाल में कैसे मिला प्रेम ? CM शिवराज ने मोदी को भेंट किया तीर-कमान, जनजातीय जैकेट-पगड़ी पहनाकर किया स्वागत

सरकारें बदल जाती है, लेकिन दलाल नहीं बदलते

दिग्विजय सिंह ने मंच से शिवराज सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकारें बदल जाती है, लेकिन दलाल नहीं बदलते. कई अधिकारी जो कभी किसी एक पार्टी के खास होते हैं, वह किसी और पार्टी के खासमखास हो जाते हैं. दिग्विजय सिंह ने कहा कि इसलिए सोनिया गांधी की सरकार ने सूचना का अधिकार दिया था, लेकिन बीजेपी की सरकार ने उस सूचना के अधिकार को खोखला कर दिया.

पेसा कानून से बीजेपी ने किया खिलवाड़

दिग्विजय ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार पेसा कानून को बदलने की कोशिश कर रही है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि हमने पूरी मजबूती के साथ पेसा कानून लागू किया था. दिग्विजय सिंह ने कहा कि जब भी कांग्रेस सरकार आएगी, ऐसा कानून को मजबूती के साथ लागू किया जाएगा.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus