राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में लगातार महिलाओं के साथ जघन्य अपराधों के मामले बढ़ रहे हैं. रोजाना किसी न किसी कोने से बच्चियों या महिलाओं के साथ मारपीट और दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं. जिसको लेकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज सिंह को पत्र लिखा है. दिग्वजिय सिंह ने शिवराज सिंह को कहा, आप महिलाओं के साथ हो रहे जघन्य अपराधों से बेखबर हैं.
यह भी पढ़ें : BIG BREAKING: MP में रेल हादसा, कोयले से भरी मालगाड़ी पुल से नीचे गिरी
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पत्र में लिखा कि प्रदेश में शायद ही प्रदेश का कोई ऐसा जिला हो, जहां महिलाओं से अत्याचार औऱ बालात्कार के मामले न दर्ज हो रहे हों. उन्होंने कहा कि इन घटनाओं से प्रदेश की कानून व्यवस्था पर से जनता का विश्वास उठता जा रहा है.
यह भी पढ़ें : मोदी के दो दिग्गजों की मुलाकात, सिंधिया को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दी शुभकामनाएं
दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज से पत्र में प्रदेश के तमाम घटनाओं का जिक्र किया है. सिंह ने कहा, प्रदेश में बहु-बेटियों और मासूम बच्चियों की इज्जत से खेलने वाले नरपिशाचों के मामले फास्ट ट्रैक कोर्ट में समय सीमा तय करते हुए चलाए जाएं. कानून के मुताबिक आरोपियों को फांसी पर लटकाया जाए.
यह भी पढ़ें : SC-ST का मुद्दा उठाने के बाद पूर्व CM पर बीजेपी का पलटवार, कहा- कमलनाथ को अपना इतिहास नहीं पता?
देखिये वीडियो:
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक