दीपक ताम्रकार, डिंडोरी. मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले से शनिवार रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आई थी. भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष और ग्राम पंचायत उप सरपंच दशरथ सिंह राठौर की पत्नी संगीता राठौर का शव उनके घर में संदिग्ध अवस्था में मिला था. घटना की सूचना मिलते ही मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे और पति पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराने की मांग की थी.

घटना की गंभीरता को देखते हुए भाजपा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बड़ा फैसला लिया है. पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के निर्देशानुसार 5 मई को भाजपा जिलाध्यक्ष चमरू सिंह नेताम ने दशरथ सिंह राठौर को पार्टी के सभी दायित्वों से मुक्त कर दिया है. साथ ही उनकी प्राथमिक सदस्यता भी तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई है.

इसे भी पढ़ें- BJP नेता की पत्नी की हत्या! मकान में संदिग्ध परिस्थिति में मिली लाश, परिजनों ने पति पर लगाए गंभीर आरोप, बोले- उसने फोन किया और…

पार्टी ने स्पष्ट किया है कि यह फैसला मामले की जांच पूरी होने तक अस्थायी रूप से लिया गया है. इस घटना ने स्थानीय राजनीति में हलचल मचा दी है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H