दीपक ताम्रकार, डिंडोरी. मध्य प्रदेश में हूटर और लाइट्स हटाने के लिए भले ही पुलिस ने आदेश जारी कर दिए हैं. लेकिन आदिवासी जिला डिंडोरी में अभी भी सांसद और विधायकों का हूटर के प्रति मोह छूट नहीं रहा है. वे हूटर लगे वाहनों में आवाजाही करते हैं. अब सवाल खड़ा होता है क्या मननीयों की गाड़ियों पर पुलिस का हंटर नहीं चलेगा?

शनिवार को भाजपा सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते हूटर लगे वाहन से कार्यक्रम में पहुंचे. उसी दौरान शहपुरा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे भी हूटर लगे वाहन में पहुंचे. जब सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते से हूटर हटाने नियमों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हूटर का कई बार दुरुपयोग होता है. ऐसे में अवेयर करना जरूरी भी है. लेकिन जिन लोगों को पात्रता बनती है उनको उपयोग करनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें- MP की निकम्मी पुलिस: ड्रग्स माफिया को होटल में रखा, फिर 22 लाख लेकर कर दिया आजाद, जानिए कैसे खुली पुलिस की काली करतूत की पोल?

इधर, डिंडोरी कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मरकाम भाजपा पर भड़क गए. उन्होंने कहा कि भाजपा इस समय अहंकार और घमंड में हैं. उसके कई उदाहरण आपको देखने को मिलेंगे. हूटर लगाने पर ओमकार ने कहा कि ये परिस्थिति के ऊपर निर्भर करता है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H