अजयारविंद नामदेव, शहडोल। खनिज संपदा से परिपूर्ण शहडोल जिले में सुनहरी रेत को लेकर आए दिन विवाद की स्थित निर्मित हो रही है। ताजा मामला बुढ़ार थाना क्षेत्र के लालपुर नदी सराफा नाला के पास से सामने आया है। जहां स्थानीय रेत चोर ट्रैक्टर मालिकों व रेत कंपनी ठेकेदार के कर्मचारियों के बीच रेत रेत चोरी कर नहीं ले जाने को लेकर बाद विवाद हो गया है। इतना ही नहीं स्थानीय ट्रैक्टर मालिकों ने रेत ठेकेदार के कर्मचारियों को सैकड़ों की तादाद में मजदूरों को कलेक्टर के पास लेकर फर्जी मामले में फंसाने की धमकी के साथ साथ गोली चलाने की भी धमकी दी। धमकी देने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। जिसकी शिकायत ठेका कर्मचारियों ने बुढार थाने में दी है। 

READ MORE: परिवार को लूटने आए 25 डकैत: हथियार के बल पर बनाया बंधक, नकदी, जेवरात और मवेशियों को लेकर हुए फरार

शहडोल जिले में सहकार ग्लोबल कंपनी का रेत का ठेका है, जहां स्वीकृत रेत खदानों से रेत का विक्रय करते है। लेकिन जिले में सक्रिय कुछ टैरक्टर मालिक रेत की चोरी कर न केवल राजस्व को नुकसान पहुंचा रहे है। बल्कि इसी रेत चोरी को रोकने के लिए कंपनी के कुछ नुमाइंदे बुढार थाना क्षेत्र के लालपुर नदी सराफा नाला के पास से हो रही रेत चोरी को रोकने एवं चोरी करने वाले ट्रैक्टर मालिकों को समझाइश देने पहुंचे। तभी अधिक संख्या में मौजूद ट्रेक्टर मालिक कंपनी के कर्मचारियों को देख भड़क गए , और बाद विवाद करने लगे। 

READ MORE: पेंच टाइगर रिजर्व में दो नन्हें मेहमानों को देख रोमांचित हुए पर्यटक: मां के साथ कदम से कदम मिलाकर सिख रहे चलना, Video वायरल

इतना ही नहीं स्थानीय ट्रैक्टर मालिकों ने रेत ठेकेदार के कर्मचारियों को सैकड़ों की तादाद में मजदूरों को कलेक्टर के पास लेकर फर्जी मामले में फसाने की धमकी के साथ साथ गोली चलाने  की भी धमकी दी। वहीं इस पूरे मामले में बुढार थाना प्रभारी संजय  जायसवाल का कहना है कि एक शिकायत आई है, उसकी तस्दीक की जा रही है। रही बात कोई वायरल वीडियो की अभी तक कोई ऐसा वीडियो सामने नहीं आया है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m