धर्मेद्र यादव, निवाडी। कोरोना काल में एक व्यक्ति की लापरवाही का खामियाजा आज पूरा गांव भुगतने को मजबूर है. जी हां हम बात कर रहे है मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले के लुहरगुवा गांव की.

जहां एक कोरोना संक्रमित मरीज पॉजिटिव होने के बाद भी 8 दिनों तक पॉजिटिव रिपोर्ट न केवल छिपाए रखा, बल्कि गांव में संपन्न एक विवाह समारोह में शामिल होने के साथ पूरे गांव में घूमता रहा. जिसके कारण आज गांव में 3 दर्जन से ज्यादा व्यक्ति कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गये और कई लोग अभी भी बीमार है.

जिला प्रशासन द्वारा पूरे गांव को रेड जोन घोषित कर सील कर दिया

मामले की गंभीरता को देखते हुये जिला प्रशासन द्वारा पूरे गांव को रेड जोन घोषित कर सील कर दिया है. जिससे अब गांव में बाहर से और गांव के भीतर आवाजाही पर पूर्णता रोक लगा दी गई है. इसके साथ ही गांव में पुलिस ने मुख्य रास्तों पर बैरिकेडिंग लगाकर पहरा लगा दिया है. गांव में मुनादी करा दी गई है कि लोग अपने घरों के अंदर ही रहे बाहर न निकले. अब स्वास्थ्य महकमे की टीम घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर रही है.

मामला जेरोन थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी लुहरगुवा गांव का

निवाड़ी जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अधिक होने के बावजूद भी प्रशासन की लापरवाही कम नहीं हो रही है. ताजा मामला जेरोन थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी लुहरगुवा गांव का है, जहां गांव के एक 24 वर्षीय युवक की 27 अप्रैल 2021 को कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद न तो होम क्वारेंटाइन हुआ और न ही इसके घर पर किसी प्रकार की सूचना चस्पा की गई. कोरोना संक्रमित युवक न केवल गांव में बेखौफ घूमता रहा बल्कि गांव में 29 अप्रैल को एक शादी समारोह में पंगत में भोजन परोसता रहा. अगले दिन 30 अप्रैल को बारात में भी शामिल हुआ.

बुधवार तक हुई 60 लोगों की जांच में 30 से अधिंक लोग संक्रमित पाये गये

जहां जमकर डांस करने के साथ ही वरमाला कार्यक्रम में स्टेज पर जाकर फोटो भी खिचवाया. लौटने के बाद फिर गांव में घूमता रहा. इस लापरवाही के बाद जब गांव में लोगों का बीमार होना शुरू हुआ तो जांच कराने के लिये लाइनें लग गई. बुधवार तक हुई 60 लोगों की जांच में 30 से अधिंक लोग संक्रमित पाये गये. वहीं इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि गांव के मुख्य रास्तों पर बैरिकेडिंग लगाकर पहरा बिठा दिया गया है. साथ ही गांव में मुनादी करा दी गई है कि लोग अपने घरों के अंदर ही रहे बाहर न निकले.