भोपाल। राजधानी के जीपी अस्पताल में शनिवार को डॉक्टर के साथ हुए बदसलूकी मामले में डॉक्टर एसोसिएशन अब कार्रवाई की मांग कर रहा है. जानकारी के मुताबिक शनिवार को अस्पताल में ऑक्सीजन के अभाव में एक संदिग्ध कोरोना संक्रमित युवक की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने हंगामा किया. अस्पताल प्रशासन पर आरोप भी लगाया. जहां कांग्रेस नेताओं ने डॉक्टर के साथ बसलूकी की थी.
पूरा मामला राजधानी भोपाल के जेपी अस्पताल से जुड़ा हुआ है. जहां शनिवार को युवक की मौत हो के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर आरोप है कि हॉस्पिटल में मौजूद डॉक्टर ने मरीज को निजी अस्पताल में ईलाज कराने के लिए कहा था. अस्पताल में परिजनों के हंगामें के कुछ ही देर में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा और कांग्रेस पार्षद गुड्डू चौहान भी पंहुच गए. जहां नेताओं ने हंगामा करते हुए डॉक्टरों से बदसलूकी की और डॉक्टरों को जमकर फटकारा. जिसके चलते डॉक्टर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया.
इसे पढ़ें- जेपी अस्पताल पर लापरवाही का आरोप, युवक की मौत के बाद डॉक्टर ने दिया इस्तीफा
डॉक्टर एसोसिएशन कर रहा कार्रवाई की मांग
डॉक्टर डॉक्टर योगेंद्र श्रीवास्तव के साथ कांग्रेस नेताओं के द्वारा किए दुर्व्यहार को लेकर अब डॉक्टर एसोसिएशन विरोध की रणनीति बना रहा है. साथ ही सरकार से डॉक्टर प्रोटेक्शन एक्ट के तहत कार्रवाई की मांग भी की है.
इसे भी पढ़ें: कोरोना की जंग में जिंदगी हार गए महाकाल के पुजारी, संक्रमण के जद में दो और पुजारी
सीएम शिवराज ने किया ट्विट
वहीं अब इस मामले में सीएम शिवराज सिंह ट्विट करते हुए कहा कि आज की घटना के कारण जेपी अस्पताल के एक वरिष्ठ चिकित्सक ने अत्यंत व्यथित होकर इस्तीफा तक सौंप दिया है. हम एक सभ्य समाज में रह रहे हैं, इस समय जब साथ मिलकर खड़े होने की जरूरत है, तब ऐसे में हंगामा करना न तो जनहित में है और न ही इससे कोविड-19 का मुकाबला किया जा सकता है. उन्होंने कहाकि आज जेपी अस्पताल में जो घटना हुई, ऐसी घटनाओं से दिन और रात कार्यरत हमारे डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ और चिकित्सा सेवाओं से जुड़े लोगों का मनोबल गिरता है. मैं पुनः अपील करता हूं, सभी लोग सभ्य और जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें, डॉक्टर्स का मनोबल गिराने की जगह उनका मनोबल बढ़ाएं.
हमारे #CoronaWarriors लगातार अपनी जान दाँव पर लगाकर पीड़ित मानवता की सेवा में कार्यरत हैं। मैं स्वयं भी कई बार अपील कर चुका हूँ कि हम सभी को एकजुट होकर, राजनीति से ऊपर उठकर इन सभी का सहयोग करना चाहिए और इनका मनोबल बढ़ाना चाहिए ताकि वे और बेहतर तरीके से समाज की सेवा करें।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 10, 2021
राजनीति से ऊपर उठकर करें सहयोग
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे कोरोना वारियर्स लगातार अपनी जान दाँव पर लगाकर पीड़ित मानवता की सेवा में कार्यरत हैं. मैं स्वयं भी कई बार अपील कर चुका हूँ कि हम सभी को एकजुट होकर, राजनीति से ऊपर उठकर इन सभी का सहयोग करना चाहिए और इनका मनोबल बढ़ाना चाहिए ताकि वे और बेहतर तरीके से समाज की सेवा करें.
इसे भी पढ़े- सीएम शिवराज ने की क्राइसिस मैंनेजमेंट के साथ बैठक, इस जिले में बढ़ाया गया लॉकडाउन
read more- Coronavirus Effect: Maharashtra Migrant Workers Heads home Amid Fears of Another Lockdown
स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें
मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें
- शहनाज गिल ने ऑरेंज टॉप में शेयर किया Photos, फैंस बोले- ‘मार ही डालोगी क्या’
- ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड नहीं, उनकी Sister भी बहुत Sweet हैं… आपने देखी है उनकी तस्वीरें ?
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें