सुशील खरे, रतलाम। शहर के माणक चौक स्थित महालक्ष्मी मंदिर का दानपात्र खोला गया. जिसमें आभूषण, विदेशी करेंसी मिले हैं. तहसीलदार ऋषभ ठाकुर के निर्देशन में दानपात्र खोला गया था.

पूरी दुनिया में सोना-चांदी माणिक मूंगा पन्ना से सजने वाला देश का एकमात्र महालक्ष्मी मंदिर है. मंगलवार को मंदिर का दानपात्र खोला गया. जिसमें लगभग 3 लाख 50 हजार रुपए निकले. साथ ही आभूषण और अन्य देश का एक नोट भी मिला. इस मंदिर की विशेषता है कि रतलाम ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश और अन्य राज्यों से भी श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं.

दीपावली की धनतेरस पर इस सरकारी मंदिर का खजाना कलेक्टर एसपी और भारी पुलिस सुरक्षा के बीच खोला जाएगा. कुछ दिन पहले मंदिर में सूतक के दौरान पुजारी द्वारा मंदिर में प्रवेश करने पर भारी विरोध हुआ था. पुजारी पर आरोप आरोप था कि प्रशासन के कहने के बावजूद सूतक काल में पुजारी और परिवार मंदिर में उपस्थित थे.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m