समीर शेख, बड़वानी। मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में RTO चेक पोस्ट पर होमगार्ड के साथ ड्राइवरों की झुमा-झपटी हो गई. जिसका वीडियो भी सामने आया है. वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया. इस मामले में ड्राइवरों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का केस दर्ज किया गया है.

बता दें कि यह मामला सेंधवा आरटीओ चेक पोस्ट का है. होमगार्ड का कहना है कि जब गाड़ी के ड्राइवर को परमिट चेक करने के लिए रोकने के लिए कहा गया. इसके बाद ड्राइवर और उसके साथी ने उतरकर झुमा-झपटी करने लगे और कॉलर पकड़ ली. जिसका वीडियो वायरल होने के बाद आरोपियों के खिलाफ केस कर जांच शुरू कर दी गई है.

इसे भी पढ़ें- ये कैसी सजा ! पेशाब करने पर रिटायर्ड ऑफिसर ने कपड़े उतरवाकर दिव्यांग को पीटा, फिर करवाई सफाई, देखें क्रूरता का VIDEO

गौरतलब है कि 1 जुलाई से सरकार ने सभी आरटीओ चेक पोस्ट बंद कर दिए गए थे. फिर नई व्यवस्था लागू की गई थी. जिसके चलते परिवहन विभाग के कर्मियों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है. क्योंकि ड्राइवर चेकिंग के लिए गाड़ियां नहीं रोकते. जिससे सरकार का एक बड़ा रेवेन्यू का भी नुकसान हो रहा है.

इसे भी पढ़ें- युवक की मौत पर बवाल: इंजेक्शन लगाने से गई जान ! परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा, ये है पूरा मामला

आए दिन आरटीओ चेक पोस्ट पर इस तरह की घटनाएं सामने भी आ रही है. वहीं इस संबंध में आरटीओ अधिकारी सुमन दीक्षित का कहना है कि वाहन का परमिट भी खत्म हो चुका था. मामले में जांच कर कार्रवाई की जा रही है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m