इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर क्राइम ब्रांच ने 70 करोड़ की ड्रग्स मामले में एक और सफलता हासिल की है. क्राइम ब्रांच ने तीन और तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है. राज्य सरकार ड्रग्स सप्लायर करने वाले तस्करों और पैडलरों के खिलाफ ‘प्रहार’ अभियान चला रही है. इंंदौर में 70 करोड़ की 70 किलो एमडी ड्रग्स मामले अब तक 25 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

जानकारी के मुताबिक 5 जनवरी 2021 को क्राइम ब्रांच इंदौर की टीम ने हैदराबाद और इंदौर के ड्रग्स तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 70 करोड़ रूपए कीमत की 70 किलो एमडी ड्रग्स बरामद किया था. पुलिस रिमांड में आरोपी नाजिम और रहीस से पूछताछ में संलिप्त लोगों के नाम सामने आए थे. जिसके आधार पर गुरुवार को क्राइम ब्रांच ने 3 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में जुनैद (23 वर्ष), ईशान उर्फ इसरार पठान (20 वर्ष) और फ़ैज शेख (19 वर्ष) शामिल है, तीनों आरोपी इंदौर के ही अलग-अलग इलाके के रहने वाले हैं.

इसे भी पढ़ें- देखें Video: कैसे इस दरगाह के सदर ने डांसर की पकड़ी कमर और लिपट कर कर किया डांस…

जुनैद के कब्जे से एक मोबाइल फोन हैंडसेट जब्त किया गया है. उसने पूछताछ में पुलिस टीम को बताया कि वह कक्षा आठवीं तक पढ़ा है और पूर्व में सैलून पर काम करता था. पिछले 5 वर्षों से गांजा चरस और अन्य मादक पदार्थों का सेवन कर रहा था. उसने नाजिम से संपर्क कर कई बार ड्रग्स खरीदी की है. इसके अलावा नाजिम को आवश्यकता होने पर अन्य तस्करों से संबंध स्थापित कर जुनैद ने उसको एमडी ड्रग्स मुहैया कराई थी. पन्नी के पाउच में वो 10 से लेकर 50 ग्राम तक ड्रग्स एक बार में खरीददा-बेचता था.

इसे भी पढ़ें- Video: इंदौर- मंच में बैठने को लेकर कांग्रेस में बवाल, नेता जी बोले- काट दूंगा

ईशान ने पूछताछ में बताया कि वह कक्षा आठवीं तक पढ़ा है और लिफ्ट वेल्डिंग का काम करता है. अपने साथियों के साथ एमडी ड्रग्स का नशा कर आदी हो गया था. कई बार उसने आरोपी नाजिम और अन्य लोगों के संपर्क में आकर ड्रग्स की खरीदी बिक्री की है. जिसमें वो सीधे सप्लाई के साथ ही कमीशन के तौर पर भी ग्राहकों की खोज करता था.

मोहम्मद फैज सदर बाजार का रहने वाला है, जो कि पूर्व में फर्नीचर का काम करता था. वह अपने साथियों के साथ मिलकर एमडी ड्रग्स का नशा करने का आदी हो गया था. ड्रग्स खरीदने के लिए पैसों की आवश्यकता होने पर ड्रग्स की खरीदी बिक्री में भी शामिल हो गया था. जिसने पूछताछ में कई अन्य संलिप्त लोगों के नाम का कबूले हैं.