अमित मकोड़ी, आष्टा(भोपाल) भोपाल ईडी की टीम ने सीहोर के आष्टा और इंदौर में छापामार कार्रवाई करते हुए बेनामी दस्तावेज और नकदी जब्त की है। प्रवर्तन निदेशालय ने आष्टा निवासी मनोज परमार और उसके सहयोगियों के ठिकानों से कई बेनामी दस्तावेज जब्त किए हैं।ईडी अफसरों की जंबो टीम ने परमार के आष्टा के शांति नगर स्थित घर और इंदौर स्थित चार ठिकानों पर छापा मार कर साढ़े तीन लाख रुपए भी फ्रीज किए हैं।

ईडी भोपाल जोनल कार्यालय के अनुसार यह कार्यवाही पीएमएलए 2002 के प्रावधानों के अंतर्गत की गई है।पीएमएलए 2002 के प्रावधानों के अंतर्गत की गई है। इसमें मनोज परमार और अन्य के मामले में प्रदेश के सीहोर जिले के आष्टा और इंदौर जिलों में स्थित 4 परिसर पर पांच दिसम्बर को सर्चिग अभियान चलाया गया। तलाशी के दौरान विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज और अचल व चल संपत्तियां पाई गईं है। इन्हें जब्त कर लिया गया है। जब्त संपत्ति में बैंक बैलेंस भी शामिल है।

बीजेपी ने कांग्रेस पर साधा निशाना 

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर कांग्रेस के बड़े नेता पर गुल्लक टीम को संरक्षण देने आरोप लगाया है। सलूजा ने ट्वीट में लिखा ये वही उद्योगपति मनोज परमार है , जो रात दिन भाजपा को कोसता है , जिसने बच्चों की एक “गुल्लक टीम” बनाई हुई है। ये गुल्लक टीम राहुल गांधी से लेकर कमलनाथ जी , पवन खेड़ा , भूपेश बघेल , हिमाचल के मुख्यमंत्री व अन्य बड़े कांग्रेस के नेताओं को समय-समय पर पैसों की गुल्लक भेट करती है। 

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी ये राहुल गांधी को गुल्लक भेट करने पहुची थी। ख़ुद राहुल गांधी ने इसको ट्वीट किया था। ये गुल्लक टीम कांग्रेस का प्रचार करती है , दिन भर सोशल मीडिया पर भाजपा को कोसती है। मनोज परमार रात दिन अपनी इस गुल्लक टीम को प्रमोट करता है। 
इस गुल्लक टीम की आड़ में भ्रष्टाचार की कमाई का कैसा खेल खेला जा रहा था, यह आज पता चला है। जिसकी सच्चाई इस छापे से सामने आई है। ऐसा लगता है कि गुल्लक की आड़ में एक ख़ास एजेंडा चलाया जा रहा था। 

सलूजा ने कहा काली कमाई को कांग्रेस के नेताओं तक पहुँचाया जा रहा था। कांग्रेस के नेताओं के साथ नजदीकियां बताकर बड़ा खेला किया जा रहा था। मध्यप्रदेश के एक बड़े कांग्रेस के नेता का इन्हें खुला संरक्षण प्राप्त है। इस छापे के बाद कांग्रेस को जवाब देना चाहिये। अभी तक गुल्लक की आड़ में उसको कितने पैसे पहुंचे है। ऐसे लोगो से कांग्रेस के क्या संबंध है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m