शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बुजुर्ग की थाने में मौत हो गई. इस मामले में मृतक के परिजन ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि पुलिस की मार से बुजुर्ग की जान गई है. इधर, इस घटना से नाराज लोग बड़ी संख्या में थाने पहुंचे.

इसे भी पढ़ें- बीजेपी विधायक ने चल समारोह में लाठी से दिखाया ऐसा करतब, दंग रह गए लोग, Video आया सामने   

दरअसल, यह घटना ऐशबाग थाने की है. बताया जा रहा है कि बहु ने थाने में ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करवाया था. जिसके बाद पुलिस ने पूरे परिवार को थाने बुलाया था. वहीं परिजनों का आरोप है कि एसआई अनिल श्रीवास्तव ने अकरम कुरैशी के साथ झूमाझटी की. जिससे उसकी सांस फूलने लगी और वो जमीन पर गिर गया.

इसे भी पढ़ें- सट्टेबाजी में प्रशासन की मिलीभगत! जुए का वीडियो वायरल होने के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई, पूर्व विधायक ने की थी शिकायत

इसके बाद परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टर ने अकरम कुरैशी को मृत घोषित कर दिया. हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी. फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m