अनूप दुबे, ढीमरखेड़ा (कटनी)। गर्मी का मौसम (Summer Season) आते ही मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पानी और बिजली की समस्या (Water and Electricity Problem) शुरू हो गई है। एक ओर प्रदेश के कई जिलों में पानी को लेकर सड़क पर उतर कर लोग प्रदर्शन कर रहे हैं तो कहीं बिजली गुल होने से गर्मी का सितम झेलना पड़ रहा है। ऐसा ही मामला कटनी जिले (Katni District) से सामने आया है। जहां 32 गांव की 12 घंटे से बिजली बंद है। ऐसे में बढ़ते तापमान से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है।
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, जिले के ढीमरखेड़ा विद्युत उपकरण केंद्र से जुड़े लगभग 32 गांवों में रविवार रात 12:00 बजे से बिजली नहीं आ रही है। बताया जा रहा है कि, पावर हाउस में फॉल्ट होने के कारण इन गांवों में 12 घंटे से बिजली नहीं है। अचानक हुई बिजली कटौती के कारण ग्रामीणों को गर्मी के इस मौसम में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली के बिना गांवों में पानी की भी समस्या हो गई है। जिससे राम नवमी के अवसर पर पूजा-अर्चना के लिए पानी की आवश्यकता पड़ रही है, लेकिन बिजली कटौती के कारण यह समस्या हो रही है।
आज है गांव में रामनवमी
ग्रामीणों का कहना है कि, कल ही राम नवमी मनाई गई थी, लेकिन पंडा पुजारियों के अनुसार जवारों और प्रतिमाओं का विसर्जन नौ दिन पूरे होने पर ही किया जाता है। इस कारण आज वह पूजा-पाठ और धार्मिक अनुष्ठान कर रहे हैं। ग्रामीणों ने अधिकारियों से शीघ्र बिजली पहुंचाने के लिए कहा है। ग्राम सिमरिया निवासी ढीमरखेड़ा अधिवक्ता संघ अध्यक्ष राजेश प्यासी ने बताया कि, गांव में धार्मिक कार्यक्रम हो रहा था। जिसका समापन आज होना था। लेकिन बिजली नहीं होने के कारण पूरे गांव को परेशान होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि, इससे शासन प्रशासन की बहुत बड़ी लापरवाही है।
रामपुर निवासी पिंटू दुबे ने कहा कि, विद्युत कार्यालय पहुंचकर बिजली की जानकारी ली। जिसमें पूछा गया कि आखिर कितने समय तक बिजली फिर से आ पाएगी। जिसपर सहायक अभियंता अकील खान ने बताया कि फाल्ट में सुधार के लिए कटनी से टीम आने वाली है। जिसमें 2 घंटे का समय सुधार में लगेगा। हालांकि कुछ समय के बाद टीम ने पहुंचकर सुधार कार्य शुरू कर दिया। लेकिन अबतक बिजली नहीं आई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें