मनीष राठौर,राजगढ़। जिले के एक ग्राम पंचायत में मजदूर की मौत के बाद सरकारी की ओर मिलने वाली संबल राशि भुगतान के एवज में रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है. मामला ग्राम पंचायत पोलाखेड़ा का है, जहां रोजगार सहायक सत्यनारायण तोमर ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की संबल योजना के मृतक मजदूर के परिजन को मिलने वाली 2 लाख रुपये की राशि में से 1 लाख रुपये की रिश्वत मांगी. जिसमें 15 हजार हितग्राही ने पहले ही दे दिए और जब खाते में 2 लाख डालने के बाद 85 हजार और मांगे. नहीं दिए तो बैंक में रोक का आवेदन दे दिया और जनपद पंचायत में कुछ त्रुटि होने का हवाला दे दिया. वहीं जनपद अधिकारी द्वारा ऐसी कोई रोक नहीं लगाई गई है. जनपद सीईओ ने तुरंत कार्यवाई कर रोक हटाने की बात कही है.

ग्राम पंचायत पोलाखेड़ा में हितग्राही रेशम बाई पति श्रीलाल सोंधिया की मृत्यु हो गई थी. जिसेे शासन द्वारा मुख्यमंत्री संबल योजना के तहत उनके परिजन को दो लाख की राशि मिलने का प्रावधान है. ग्राम पंचायत पोलाखेड़ा द्वारा आवश्यक दस्तावेज लेकर पोर्टल पर सबमिट किए थे. जिस पर जनपद पंचायत जीरापुर ग्राम पंचायत की स्वीकृति पर हितग्राही के पति श्रीलाल के खाते में उनके मोबाइल पर दो लाख राशि डालने का मैसेज भी प्राप्त हो गया. इसके बाद जब हितग्राही जीरापुर बैंक ऑफ इंडिया में राशि निकालने के लिए पहुंचा तो, वहां उन्हें बैंक प्रबंधन ने बताया कि ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक ने इन पैसों पर रोक लगा रखी है.

मोबाइल नंबर पर मैसेज आया
मेरे मोबाइल नंबर पर मैसेज आया कि 2 लाख रुपये खाते में आ गए. रोजगार सहायक 1 लाख रुपये को रिश्वत मांग रहा है. जिसमें से 15 हजार पहले दे दिए. 85 हजार नहीं दिए तो बैंक में रोक लगा दी. जिसकी शिकायत मैंने जनपद पंचायत में की है.

कोई रोक नहीं लगी हुई

जनपद पंचायत के सीईओ विनीत त्रिपाठी ने कहा कि हमारे द्वारा कोई रोक नहीं लगी हुई है. मैं अभी बैंक में बात करता हूं. रोजगार सहायक ने लेटर देकर रोक लगवाई है. जिसमें हवाला दिया है जनपद में त्रुटि निकली है इसलिए रोक लगाई है. जबकि जनपद में ऐसी कोई त्रुटि नही है रोजगार सहायक पर आज ही कार्यवाई की जा रही है.

मुझे कोई जानकारी नही
दुर्गा बाई प्रधान ग्राम पंचायत पोलाखेड़ा ने कहा कि ग्राम पंचायत ने कोई रोक नहीं लगाई है. मेरे पास तो हितग्राही आये थे उन्हें लेकर बैंक गए तो पता चला कि सहायक सचिव ने लेटर देकर रोक लगाई है. जिसकी मुझे कोई जानकारी नही है