सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्यप्रदेश के शासकीय कर्मचारी-अधिकारियों को केंद्र सरकार के समान महंगाई भत्ते की घोषणा से कर्मचारियों में हर्ष की लहर है। पिछले 10 महीने से कर्मचारियों को महंगाई भत्ता नहीं मिलने से काफी निराशा थी। 5% महंगाई भत्ता बढ़ाने पर 775 से 7500 तक प्रदेश के अधिकारी कर्मचारियों को लाभ मिलेगा।
तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के महामंत्री उमाशंकर तिवारी ने बताया कि जुलाई 2024 से 3% एवं जनवरी 2025 से 2% महंगाई भत्ता एवं राहत बढ़ाने की मांग की जा रही थी। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा 5% महंगाई भत्ते में वृद्धि की घोषणा के साथ जुलाई 2024 से अप्रैल 2025 तक का एरियर भी प्रदान किया, जिससे कर्मचारियों को आर्थिक लाभ मिलेगा। 5% महंगाई भत्ते एवं महंगाई राहत को लेकर संगठन द्वारा लगातार मांग की जा रही थी। मुख्यमंत्री द्वारा कार्यरत कर्मचारियों को 5% महंगाई भत्ता दे दिया लेकिन सेवानिवृत कर्मचारियों को लिए कोई घोषणा नहीं की गई जिससे पेंशनरों में उदासी है। संगठन की मांग है कि मुख्यमंत्री सेवानिवृत कर्मचारियों को भी पिछली तिथि से 5% महंगाई राहत प्रदान करें।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें