शाजापुर/ बैतुल। लोगों की सुरक्षा करने वाली खाकी अब खुद सुरक्षित नहीं है। बीते कुछ समय से मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पुलिस (Police) के सितारे इन दिनों ठीक नहीं चल रहे हैं। आए दिन पुलिस पर हमले की घटनाएं (Incidents of Attack on Police) बढ़ रही हैं। जिससे प्रदेश की कानून व्यवस्था (Law and Order) पर सवाल खड़ा हो रहा है। एक बार फिर शाजापुर (Shajapur) और बैतुल (Betul) से ऐसा ही एक मामला सामने आया है।
महिला ने ‘महिला पुलिसकर्मी’ पर उठाया हाथ
धनराज गवली,शाजापुर। शाजापुर जिला मुख्यालय स्थित मां राजेश्वरी मंदिर प्रांगण में नगर पालिका, पुलिस एवं जिला प्रशासन द्वारा एबी रोड पर फूल-माला विक्रेताओं द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान अतिक्रमणकारियों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई। एक अतिक्रमणकारी महिला ने महिला पुलिसकर्मी पर हाथ उठाया, जिसके बाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए एबी रोड पर किया गया अतिक्रमण को हटाया। एसडीएम मनीषा वास्कले ने बताया कि, फूल विक्रेताओं को लॉटरी सिस्टम से दुकान आवंटित की गई। फूल विक्रेताओं द्वारा आवंटित दुकानों में दुकान न लगाकर अतिक्रमण करके बाहर दुकान लगाई जा रही है। इन्हीं दुकानों को हटाने के लिए नोटिस भी दिए गए। इसी सिलसिले में आज अतिक्रमण हटाने टीम पहुंची तो लोगों ने विवाद शुरू कर दिया।
इधर फुल विक्रेताओं ने का आरोप है कि, प्रशासन ने हमें यहीं दुकान बनाकर देने का वादा किया था। हमें दुकान अंदर की ओर दी जा रही है। अंदर व्यापार नहीं चलता। यहां दुकान लगाकर तीस वर्षों से परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं। जबरन हमें यहां से हटाया जा रहा है।
पुलिस पर किया कांच की बोतल से हमला
अमित पवार, बैतुल। इधर बैतूल जिले के कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करने आए एक शराबी युवक ने दो पुलिसकर्मियों पर कांच की बोतल से जानलेवा हमला कर दिया। घटना में दोनों पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। जिनका उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी शराबी युवक को हिरासत में ले लिया है। कोतवाली थाने में शराबी युवक के मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पुलिसकर्मी खून से लथपथ दिखाई दे रहे हैं। वहीं आरोपी को भी चोट आई है।
बताया जा रहा है कि, दोपहर में एक शराबी युवक कोतवाली थाने में जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज करने आया था। कोतवाली थाने के उप निरीक्षक ने शराबी युवक से मामले की जानकारी मांगी, जिस पर नाराज होकर युवक ने पहले तो अपने आप को कांच की बोतल से मारने की कोशिश की। फिर बचाने आए पुलिसकर्मीयों पर हमला कर दिया। जिससे एसआई और आरक्षक घायल हो गए। दोनों ही पुलिसकर्मियों को सर में गंभीर चोटें आई हैं। जिनका इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है। फिलहाल हमला करने वाले शराबी युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वहीं पूरे मामले में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें