भोपाल. मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए आज सुबह 11 बजे दो मिनट तक सायरन बजाकर कोरोना को हराने और गाइडलाइन पालन का संकल्प लिया गया. इस दौरान जो जहां रहा, वहीं पर दो मिनट खड़े होकर मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग पालन का संकल्प लिया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दो मिनट का मौन भी रखा.

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमें हर हाल में कोरोना संक्रमण को रोकना होगा. कोरोना को लेकर स्थिति काफी भयावह है. मास्क को मजाक न माने, मास्क को जरूर लगाएं. मास्क लगाने से 90 फीसदी संक्रमण से बचा जा सकता है. मास्क नहीं लगाने से खुद के साथ दूसरों को खतरे में डाल रहे हैं. शाम को 7 बजे फिर संकल्प लिया जाएगा. जो लोग नियम का पालन नहीं कर रहे हैं. उन्हें टोकना होगा. अब रोज सायरन बजेगा ये बताने के लिए कि कोरोना अभी जिंदा है. उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को साथ होना होगा.

इसे भी पढ़े- Actor-Politician Jaya Bachchan Condemns Uttarakhand CM Statement on ‘Ripped Jeans’

चुनाव के समय लड़ लेंगे लेकिन अभी जनता को बचाना ज्यादा महत्वपूर्ण हैं. सीएम ने सभी धर्म गुरू से भी इस अभियान में आगे आकर सहयोग देने का आग्रह किया. कहा कि जबतक कोरोना के केस सामने आएंगे कोई मेला नहीं लगेगा. मास्क की व्यवस्था सरकार करेगी.

भगवान महाकाल के आंगन में भी बजा सायरन

उज्जैन में भगवान महाकाल मंदिर प्रांगण में अधिकारियों ने एक पंक्ति में पुजारियों व श्रद्धालुओं के संग खड़े होकर शिखर के सामने कोरोना को हराने की ली शपथ. जिले की अन्य जगहों के साथ-साथ अद्भुत रहा महाकाल का यह दृश्य. मौके पर आईजी एसपी, कमिश्नर, कलेक्टर, एएसपी मौजूद रहे. सभी लोगों ने बाबा महाकाल से की कोरोना के विनाश की कामना.

इसे भी पढ़ें … भारत-पाक के बीच इस मुद्दे पर होगी चर्चा, पुलवामा आतंकी हमले के बाद बंद हुई थी बातचीत 

मंत्री ने भी लिया संकल्प

इंदौर में सपना संगीता टॅाकीज चौक में जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने संकल्प अभियान में भाग लिया. उन्होंने नागरिकों को मास्क पहनने और कोरोना से सुरक्षा की समझाइश दी. मंत्री ने मास्क का वितरण भी किया. इस अवसर पर मधु वर्मा, उमेश शर्मा एवं अन्य प्रतिष्ठितजन उपस्थित थे.