हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर केएक शासकीय स्कूल में चौथी कक्षा की बच्चियों के शोषण का गंभीर मामला सामने आया है। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने इस मामले को गंभीर मानते हुए राज्य सरकार को भेजा है। मामला RTI एक्टिविस्ट जितेंद्रसिंह यादव की शिकायत के बाद तूल पकड़ा। शिकायत को मुख्यमंत्री के डायरेक्टर संदीप अस्थाना के पास भेजते हुए PMO ने पूरे घटनाक्रम पर जवाब मांगा है।
क्या है मामला ?
स्कूल की 23 छात्राओं के परिजनों ने टीचरों पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत की थी कि बच्चियों से अश्लील बातें की जाती हैं, बर्बरता से मारा-पीटा जाता है और मानसिक उत्पीड़न किया जाता है।
जांच में हुआ सनसनीखेज खुलासा
शिकायत के बाद अपर कलेक्टर ने महिला एसडीएम को जांच सौंपी। एसडीएम रिपोर्ट में दोनों आरोपी शिक्षकों को मानसिक रूप से विकृत और बच्चियों से अशोभनीय व्यवहार करने वाले, पद की गरिमा को धूमिल करने वाले बताया गया। रिपोर्ट में दोनों शिक्षकों को बाउंडओवर करने और तत्काल बर्खास्त करने की अनुशंसा की गई है।
पोक्सो में FIR क्यों नहीं?
सबसे बड़ा सवाल यह है कि स्थानीय थाने, महिला थाना और एसपी स्तर तक शिकायत पहुंचने के बावजूद अभी तक पोक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज नहीं की गई। इसी कारण यह मामला अब सीधे प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंच गया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें