राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मुख्यमंत्री का फर्जी पत्र बनाकर राजस्थान के प्रसिद्ध रणथंभौर पर्यटन केंद्र में घूमने और वीआईपी सुविधा मांगने का मामला सामने आया है। सीएम के नाम फर्जी पत्र का खुलासा होने के बाद राजस्थान पुलिस ने आरोपियों को गुजरात अहमदाबाद से गिरफ्तार कर लिया है।

बिजली उपभोक्ताओं को धीरे से लगेगा जोर का झटकाः बिजली दरों में 3.46 फीसदी की बढ़ोतरी, टैरिफ में

दरअसल मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का फर्जी पत्र बनाकर रणथंभौर में वीआईपी सुविधा मांगी गई थी। गुजरात के श्रेय मेहता समेत युवकों ने फर्जी पत्र बनाकर रणथंभौर में वीआईपी सुविधा मांगी थी। डीएफओ (DFO) पर्यटन को चैटिंग ऐप से फर्जी पत्र भेजा था। सीएम के नाम पत्र में रणथंभौर में 5 दिन घूमने की और (स्टार फेसिलिटी) होटल की सुविधा मांगी थी। पत्र का एमपी सीएमओ (MP CMO) में चेक कराया गया तो पत्र फर्जी निकला। राजस्थान की सवाई माधोपुर पुलिस ने आरोपी को वन अमले की सूचना पर अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ आगे कार्रवाई कर रही है।

ईद पर परिजनों से मिलने गई महिला की मौतः चार पहिया वाहन ने ई रिक्शा को मारी टक्कर, घटना CCTV

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H