कुमार इन्दर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में पुलिस ने नकली ऑयल की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. जहां पुलिस ने क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमार कार्रवाई करते हुए ब्रांडेड कंपनियों के नकली ऑयल को जब्त किया है. जिसमें पुलिस ने आरोपियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है.

मामला लार्डगंज थाना क्षेत्र के कछपुरा गणेश मंदिर के पास ऑयल के गोदाम की है. जहां पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने छापा मारा. इस दौरान यूजड ऑयल को ब्रांडेड कंपनियों के डिब्बों पर ब्रांडेट कंपनियों के स्टीकर चिपका कर बेचा जा रहा था. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में फर्जीवाड़ा कर तैयार किया गया ऑयल भी जब्त किया है.

यह भी पढ़ें : हाइवे पर प्रदर्शन करना पड़ा महंगा, 600 लोगों पर पुलिस ने दर्ज की FIR

दरअसल क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, गणेश नगर में नकली ऑयल की फैक्ट्री का संचालन कर शहर के साथ आसपास के इलाकों में भी सप्लाई किया जा रहा था. जिसके बाद योजनाबद्ध तरीके से आज सुबह फैक्ट्री पर दबिश देते हुए आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया गया. आरोपियों से पूछताछ जारी है. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री का संचालन कांग्रेस नेत्री का बेटा कर रहा था.

फैक्ट्री के संचालक अभिषेक जैन ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह इस्तेमाल किए गए आयल को फिल्टर कर ब्रांडेड कंपनियों के नाम का स्टीकर चस्पा कर पिछले 6 सालों से मार्केट में बेंच रहा था. वहीं मामले में पुलिस ने बताया कि यूजड आयल को फिल्टर करने 85 प्रति लीटर खर्चा आता था, जिसे बाजार में 110 से 115 रुपए तक में बेच दिया जाता था. ब्रॉडेंड कंपनियों के आयल 250 रुपए के आतें हैं. तगडे़ मुनाफे चक्कर में व्यापारी अभिषेक का आयल ज्यादा बेचते थे.

यह भी पढ़ें : प्रदेश के 23 हजार पंचायतों में काम रहेगा ठप्प, जनपद सीईओ से लेकर रोजगार सहायक तक हैं हड़ताल पर