ग्वालियर। ग्वालियर में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस संक्रमण में शहर के जयारोग्य अस्पताल का सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की पोल भी खुल रही है. तमाम दावों के बीच यहां संक्रमित मरीजों के मौतों की संख्या में ईजाफा हो रहा है. सोमवार को इसी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में एक संक्रमित मरीज की मौत हो जाने के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. अबतक इस अस्पताल में 4 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है.

दरअसल सोमवार को शहर के सबसे बड़े सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में मौत के बाद परिजनों को मृतक का शव नहीं मिला. न ही उन्हें कोई जानकारी दी गई. अस्पताल प्रबंधन की अव्यवस्थाओं और स्टाफ के रवैये को लेकर परिजनों ने हंगामा किया तो स्टाफ के बीच गाली- गलौच होने लगी. परिजनों का आरोप है कि मरीजों के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं दी जा रही है. कई मरीजों के परिजनों के साथ ऐसा हुआ कि जीवित और मौत की भी खबर नहीं दी जा रही.

हालांकि हंगामे की सूचना पुलिस को मिलने पर एसडीएम अनिल बनवारिया और सुपर स्पेशलिटी के अधीक्षक डॉ. जीएस गुप्ता मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि पहली बार कोरोना संक्रमण की स्थितियां इतनी भयानक हुई हैं. इसलिए व्यवस्थाएं थोड़ी खराब हुई, जल्द ही जरूरी इंतजाम किए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें- Big Breaking: इस जिले में 41 पुलिसकर्मी हुए कोरोना संक्रमित, जानिए कहां का है मामला…

अस्पताल में ताल-मेल की कमी
स्मार्ट सिटी के बनाएं कोविड-19 कमांड सेंटर और करोड़ों की लागत से बने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में स्थापित कोविड-19 सेंटर के बीच को-ऑर्डिनेशन की कमी देखी जा रही है. इससे परिजनों को अपने मरीज की खैर-खबर भी नहीं मिल पा रही है. जिसकी एक तस्वीर सोमवार को सामने आई. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में डॉक्टरों का रवैया मरीजों और परिजनों के साथ ठीक नहीं है.

इसे भी पढ़ें- संक्रमित युवक का घूमते हुए वीडियो हुआ वायरल, नींद से जागा पुलिस- प्रशासन

एक दिन पहले मंत्री कर चुके हैं औचक निरीक्षण
बता दें कि शनिवार की रात शिवराज सरकार के मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने बीती रात जयारोग्य अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, जहां स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खुलती नजर आई. मंत्री तोमर भोपाल के दौरे से लौटने पर ग्वालियर पहुंचे, जहां सबसे पहले रात में जेएएच अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान वे अस्पताल में सबसे पहले कोल्ड ओपीडी पर पहुंचे, जहां कोई भी डॉक्टर नजर नहीं आया. निरीक्षण के दौरान मंत्री तोमर ने कहा कि मैं कोरोना का टेस्ट कराने के लिए आया हूं, डॉक्टर कहां है? इस दौरान डॉक्टर नदारद मिले. उन्होंने तुरंत कलेक्टर को फोन लगाकर कहा कि मैं आपकी इस व्यवस्था से संतुष्ट नहीं हूं. अगर ऐसे ही हाल रहा तो मरीजों को इलाज कैसे मिल पाएगा.

इसे भी पढ़ें- मप्र में कोरोना : ऊर्जा मंत्री ने इस कलेक्टर की लगाई क्लास, जानिए वजह

ये हैं चौकानें वाले आंकड़े
शहर में 24 घंटे में आठ मौतें हो चुकी हैं. वहीं बीते 24 घंटे में 515 नए लोग संक्रमित हो गए हैं. प्रदेश में बीते 24 घंटों में 5 हजार 939 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, यहां कोरोना से 24 लोगों की मौत हुई है. इंदौर में 919, राजधानी भोपाल में 793, जबलपुर में 402 में नए आंकड़े दर्ज किए गए हैं. हालांकि इस संक्रमण से 3 हजार 306 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. हालांकि प्रदेश में 3 लाख 53 हजार से अधिक कोरोना के एक्टिव केस हैं. अबतक 2 लाख 98 हजार 339 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं अब तक 4 हजार 184 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक टोटल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 33 लाख 8 हजार 154 से अधिक है.