रतलाम। मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस संक्रमण की चपेट से कोई नहीं बच रहा है. रोजाना कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है. इसी क्रम में बीते रविवार को रतलाम जिले में 41 पुलिसकर्मी इस वायरस से संक्रमित हो गए. ज्यादातर पुलिसकर्मी जिले के कालूखेड़ा थाने से हैं.

इसे भी पढ़े- कोलकाता नाइटराइडर्स ने मारी बाजी, सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रन से हराया

जिले में रविवार को आई कोविड-19 की रिपोर्ट में 130 नए संक्रमित सामने आए हैं. इसमें से 41 पुलिसकर्मी हैं. वहीं कालूखेड़ा थाने में 32 पुलिसकर्मियों में से 18 जवान कोरोना संक्रमित हो गए हैं. इन पुलिसकर्मियों को 9 अप्रैल को सैंपल लिए गए थे. इसमें थाना प्रभारी सहित दो सब इंस्पेक्टर, एएसआई और प्रधान आरक्षक सहित 18 पुलिसकर्मी पॉजिटिव हैं. वहीं 13 थाने पर पदस्थ थे, जबकि पांच की ड्यूटी मावता चौकी में लगी हुई थी. इसके अलावा जिले के बिलपांक थाने से 11 पुलिसकर्मी, दो बत्ती थाने के 7 पुलिसकर्मी, मानक चौक पिपलोदा और सिमलावदा के एक-एक एवं दो अन्य पुलिसकर्मी पॉजिटिव मिले हैं.

इसे भी पढ़े- IPL सीजन-14: किंग्स इलेवन पंजाब के सामने होगी राजस्थान रॉयल्स की चुनौती, दोनों टीम ने की है विशेष तैयारी

वैक्सीन की लग चुकी है दो डोज
बता दें कि इन सभी पुलिसकर्मियों को वैक्सीन के दो डोज लग चुकी है. जानकारों का कहना है दो डोज लग जाने से इनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ गई है. जिसके चलते किसी को भी गंभीर लक्षण उभर कर सामने नहीं आए हैं. सभी स्वस्थ हैं. 18 जवान को होम आइसोलेटेड किया गया है. पुलिसकर्मियों के संक्रमित हो जाने के चलते कालूखेड़ा थाने में अन्य थानों से पुलिस बुलाकर ड्यूटी पर तैनात किया गया है.

ये प्रदेश में संक्रमण की स्थिति
रतलाम जिले में संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. अभीतक कुल 116 मौत हो गई है. बीते 24 घंटे में तीन लोगों की मौत हो गई है. जिले में अब तक कुल 6 हजार 718 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. जबकि रविवार तक 34 लोग संक्रमण से ठीक होकर घर पहुंचे हैं.

प्रदेश में बीते 24 घंटों में 5 हजार 939 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, यहां कोरोना से 24 लोगों की मौत हुई है. इंदौर में 919, राजधानी भोपाल में 793, जबलपुर में 402 और ग्वालियर में 458 नए आंकड़े दर्ज किए गए हैं. हालांकि इस संक्रमण से 3 हजार 306 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. हालांकि प्रदेश में 3 लाख 53 हजार से अधिक कोरोना के एक्टिव केस हैं. अबतक 2 लाख 98 हजार 339 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं अब तक 4 हजार 184 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक टोटल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 33 लाख 8 हजार 154 से अधिक है.

Corona effect: CGBSE postpones the board exams of class 10th; order issued

read more- Coronavirus Effect: Maharashtra Migrant Workers Heads home Amid Fears of Another Lockdown

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें