शशांक द्विवेदी, खजुराहो। मध्यप्रदेश के खजुराहो में सनकी बेटे द्वारा भगवान हनुमान जी की गदा से पीट पीटकर पिता को मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया है। सनकी बेटे ने अपने चचेरे भाई पर भी वार किया जिससे वह गंभीर रूप से घायल है। उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
दरअसल मामला खजुराहो थाना क्षेत्र के अकौना चौकी के अंतर्गत भरवा गांव का है, जहां एक सनकी बेटे ने अपने ही पिता की हनुमान जी के गदे से पीट -पीटकर हत्या कर दी। आरोपी बेटे रामपाल की पिछले कुछ दिनों से दिमागी हालत ठीक नहीं है। उसने आज सुबह 5.30 बजे घर के नजदीक हनुमान मंदिर से गदा उठाकर अपने ही पिता पर अचानक वार कर उसकी हत्या कर दी। यही नहीं सनकी ने अपने चाचा के लड़के पर भी वारर किया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें उसके दोनों हाथ बंधे हुए हैं, और अपने ही पिता के खून को पीने के बात कह रहा है। पास में डायल 100 और कुछ ग्रामीण खड़े हुए नजर आ रहे हैं। जानकारी सुरेंद्र पाल मृतक के परिजन ने दी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें