राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश अपनों की ही बेटियां शिकार हो रही हैं. परिजन ही अपनी बेटियों और बहनों के लिए जल्लाद बन रहे हैं. लगातार प्रदेश के किसी न किसी कोने से महिलाओं पर अत्याचार की खबरें आ रही हैं. अलीराजपुर और धार में बेटियों पर अत्याचार की मामला अभी ठंडा नहीं हुआ था कि एक बार एमपी में पिता ने अपने खून का खून किया है. इसका ताजा मामला सागर जिले से सामने से आया है.
इसे भी पढ़ें ः MP की शेरनी से विद्या बालन ने की बात, कहा- आपकी जगह मैं होती तो बेहोश होकर गिर जाती
दरअसल मामला बहरोल थाना क्षेत्र के ग्राम झारई का है. जहां पिता ने अपनी ही बेटी को गोली मार दी. जिससे मौके पर ही बेटी की मौत हो गई. हालांकि गोली मारने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है, लेकिन ऐसी आशंका जताई जा रही है कि किसी बात को लेकर पिता और बेटी की बहस हो गई थी. इसी से नाराज पिता ने बेटी को मार डाला.
इसे भी पढ़ें ः यहां SP ऑफिस में बम होने की सूचना, अज्ञात फोन से मचा हड़कंप
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह तकरीबन 8 बजे घर का काम करने के दौरान अंकिता की पिता से बहस हुई थी. जो पिता को नागवार गुजरी. गुस्से में पिता ने अपनी लाइसेंसी 12 बोर बंदूक से जवान बेटी को शूट कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस एवं एफएसएल टीम पहुंच गई. जहां आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें ः नेमावर हत्याकांड: BJP ने आरोपियों को बताया कांग्रेसी, कहा- अपराधियों का DNA कांग्रेस में है
बता दें कि हाल ही में अलीराजपुर जिले के फुटतालाब गांव में महिला को पेड़ से लटकाकर बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया था. महिला के साथ मायके वालों ने ही मारपीट की थी. वहीं धार के टांड़ा थाना क्षेत्र में भी दो लड़कियों को परिजनों द्वारा बेरहमी से पिटाई की थी.
इसे भी पढ़ें ः यहां हाई प्रोफाइल होटल में हुई बड़ी चोरी, CM की कड़ी सुरक्षा के बीच चोर ने उड़ाए 20 लाख की ज्वैलरी
आपको जानकार हैरानी होगी कि महिलाओं पर अत्याचार के मामले में मध्य प्रदेश नंबर वन रहा है. 2020-21 में प्रदेश में 54 हजार महिलाओं के साथ अत्याचार हुआ. अप्रैल 2020 से मार्च 2021 तक हर दिन औसतन 150 महिला अपराध हुए. वहीं प्रदेश के चुनिंदा जिलों मे ही महिलाओं के लिए अलग से थाने बनाए गए हैं.
इसे भी पढ़ें ः वैक्सीन नहीं लगने से लोग हुए नाराज, टीकाकरण केंद्रों पर किया जमकर हंगामा
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक