सदफ, कर्ण, ग्वालियर/ भोपाल। मध्य प्रदेश में लगातार वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है. जहां लोगों में वैक्सीन लगवाने के प्रति रूझान भी देखने को मिल रहा है, लेकिन प्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार को वैक्सीनेशन सेंटर पर टीका नहीं लगने से लोगों ने जमकर हंगामा किया.

मामला शिवाजी नगर के सरस्वती स्कूल के वैक्सीनेशन सेंटर का है. जहां सेंटर पर वैक्सीन के लिए सैकड़ों की भीड़ उमड़ पड़ी. सेंटर पर सोमवार सुबह से ही लंबी लंबी कतारें लग गई. टीकाकरण केंद्र पर सिर्फ वैक्सीन के 400 डोज थे. टीका लगने से नाराज भीड़ जबरन वैक्सीनेशन केंद्र के अंदर घुस गई. कई लोग बिना वैक्सीन लगवाए बिना ही वापस लौट गए.

इसे भी पढ़ें ः ‘दिग्गी’ के ट्वीट पर गृहमंत्री का बयान, कहा- मुल्ला मुलायम के बाद कठमुल्ला दिग्विजय सिंह हैं

वहीं ग्वालियर में आज 75 केंद्रों पर कोरोना वैक्सीन के दूसरे डोज लगवाने का विशेष अभियान आयोजित किया गया. आज 19370 लोगों को वैक्सीनेट करने का लक्ष्य रखा गया है. जिनमें कोविशील्ड के 12550 और कोवेक्सीन के 6820 टीके शामिल है, लेकिन शहर के सबसे बड़े वैक्सीनेशन सेंटर पर टीका लगवाने आ रहे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा.

इसे भी पढ़ें ः सिर्फ 120 रुपए के लेनदेन का मामूली विवाद, भांजे ने मामा को उतारा मौत के घाट, जानिए पूरा मामला…

ज्यारोग्य अस्पताल में बने वैक्सीनेशन सेंटर में भी धूप में लंबी-लंबी लाइन और वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कम स्टॉल का होना 2 गज की दूरी सोशल डिस्टेंसिंग का मखौल उड़ाता नजर आया. अव्यवस्था का आलम इस कदर रहा की लोग सेंटर में अंदर घुसने के लिए गार्ड के साथ धक्का-मुक्की करते हुए नजर आए तो, वहीं दूसरी ओर रजिस्ट्रेशन कर रहे कर्मचारियों और लोगों के बीच विवाद की स्थिति भी बन गई.

इसे भी पढ़ें ः नेमावर हत्याकांड: पीड़ित परिवारों ने की CBI जांच की मांग, पुलिस पर लगाया मदद न करने का आरोप