गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. डबल इंजन से कई गुना विकास होता है.

सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार यूपी के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. किसानों की आमदनी बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है. युवाओं को रोजगार देना पहली प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि कोरोना बहुत भयंकर महामारी थी, लेकिन दूसरी लहर के साथ मजबूती से लड़े. कई देशों में कोरोना ने कहर बरपाया है. यूपी की आबादी कई देशों से ज्यादा है.

इसे भी पढ़ें – CM योगी ने सुलतानपुर में ‘वृक्षारोपण जनांदोलन-2021’ के अंतर्गत ग्रीनफील्ड पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर वृहद पौधा रोपकर किया कार्यक्रम का शुभारंभ

मुख्यमंत्री ने कहा कि अमेरिका जैसा देश खुद को संभाल नहीं पाया. लेकिन भारत ने मजबूती से लड़ाई लड़ी. हर एक जीवन को बचाना और कोरोना को लेकर जागरुक रहना होगा. आपकी जागरुकता कोरोना को दोबारा हराएगी.

Read more – Draft Guidelines Prepared Against Fake Vaccination Drive: BMC tells Bombay HC