
सतीश दुबे, डबरा। इन दिनों मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। आए दिन ऐसे मामले सामने आते हैं जिन्हें देख लगता है कि बदमाशों को किसी का खौफ ही नहीं रहा है। यही कारण है की अब वे दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही कुछ प्रदेश के डबरा (Dabra) में देखने को मिला। जहां पुरानी रंजिश को लेकर बस कंडक्टर के साथ मारपीट की गई। जिसका वीडियो (Video) भी सामने आया है।
सिंधिया छतरी पर VIP काफिला रुका, लापरवाह टीआई लाइन अटैच, SP ने की कार्रवाई
क्या है मामला
मामला डबरा के ग्वालियर झांसी रोड पर स्थित संतोष होटल के पास का है। जहां बस कंडक्टर निरंजन रावत संतोष सवारी उतार रहा था, तभी हथियारों से लैस आरोपी अनिकेत रावत, जयभान सिंह रावत सहित अन्य बदमाश आए। और मारपीट शुरू कर दी। जिसका वीडियो बस में बैठे किसी व्यक्ति ने बना लिया। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि, हाथ में अवैध कट्टे की बट सहित बेल्ट, लाठी, डंडों से युवक की पिटाई कर रहे है।
बड़ी खबरः तीन स्कूलों और फोरेंसिक लैब को बम से उड़ाने की धमकी, पाकिस्तान आईएसआई के नाम से आया मेल
जानकारी के अनुसार, आरोपी कोई और नहीं बल्कि युवक के गांव वाले ही थे। पुरानी रंजिश के चलते मारपीट की वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद फरियादी निरंजन रावत ने सिटी थाना में शिकायत की। फरियादी ने बताया कि, मारपीट की इस घटना में पीठ, हाथ और सिर में चोट आई है। पूरे मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें