हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के परदेशीपुरा थाने में पदस्थ हेड कांस्टेबल विनोद यादव ने ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने अपने ही शासकीय आवास में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया।

READ MORE: लव जिहाद मामले में महिला आयोग की रिपोर्ट में बड़ा खुलासाः गरीब हिंदुओं लड़कियों को करते थे टारगेट, नशे में नग्न तस्वीर खींचकर बनाते थे वीडियो

सूत्रों के मुताबिक महिला कर रही थी ब्लैकमेल

पुलिस जांच में सामने आया है कि हेड कांस्टेबल पिछले करीब 10 वर्षों से एक महिला के संपर्क में थे। सूत्रों का दावा है कि वह महिला उन्हें लगातार ब्लैकमेल कर रही थी। बताया जा रहा है कि झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर एक महिला रुपयों की डिमांड कर रही थी।  जिससे मानसिक तनाव में आकर उन्होंने यह कदम उठाया। हालांकि, पुलिस ने फिलहाल जांच जारी रखते हुए महिला से पूछताछ की और बाद में छोड़ दिया।

READ MORE: बीजेपी नेता का शारीरिक संबंध बनाते VIDEO वायरल: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर रोकी कार, फिर महिला के साथ की अश्लीलता, जिला पंचायत सदस्य के है पति

परिवार था हरियाणा में, बेटी की हाल ही में हुई थी शादी

मृतक की बेटी की कुछ दिन पहले ही हरियाणा में शादी हुई थी। घटना के समय परिवार के सदस्य वहीं मौजूद थे। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए हरियाणा ले गए हैं। पुलिस का कहना है कि मामले में हर एंगल से जांच की जा रही है। आत्महत्या की वजह क्या रही यह जांच के बाद ही सामने आ पाएगा और जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसे आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H