कुमार इंदर, जबलपुर। एक बार फिर से खाद की कालाबाजारी मामले को लेकर वेदांत ट्रेडिंग के संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। दरअसल पिछले दिनों खाद विभाग ने वेदांत ट्रेडिंग पहुंचकर जांच की जिसमें यह पता चला कि यहां से बिना बिल के ही डीएपी यूरिया की कालाबाजारी की जा रही है। जांच में पाया गया कि जो डीएपी 1350 रुपए में बेचा जाना था वह 1600 से ज्यादा की कीमत पर बेचा जा रहा था वहीं जो यूरिया 265 रुपए प्रति बोरी बेची जानी थी वह 300 या 300 रुपए के ऊपर बेची जा रही थी, जब खाद विभाग के टीम ने इन सारी चीजों का बिल मांगा तो संचालक की ओर से कोई भी बिल नहीं मुहैया कराया गया। इसके बाद खाद विभाग की टीम ने जांच प्रतिवेदन बनाकर शहपुरा थाने में वेदांत ट्रेडिंग के संचालक और वाहन चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

दिल दहला देने वाली खबरः रिटायर्ड आर्मी मैन ने पहले पत्नी फिर खुद को पिस्टल से मारी गोली, 

खाद विभाग के किसानों से अपील

खाद विभाग के अधिकारियों ने किसानों से अपील की है कि जिले में खाद यूरिया और डीएपी की कहीं से कोई कमी नहीं है, लिहाजा किसान इस तरह के ब्लैकमेलर के चक्कर बिना फंसे समय रहते हुए वितरण केंद्र से अपनी-अपनी जरूरत के हिसाब से खाद, यूरिया और डीएपी ले जा सकते हैं।

डिजिटल अरेस्ट ठगी मामले में बड़ा खुलासाः आम आदमी पार्टी के जिला सचिव के खाते में रकम होते थे जमा, 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m