हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के बीच विवाद के बाद मारपीट हो गई। मामले में नगर निगम नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आठ लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है। आट में से छह आरोपी फरार है।

दरअसल बीजेपी कार्यकर्ता कपिल पाठक की शिकायत पर केस दर्ज किया गया था। गिरफ्तारी के बाद चिंटू चौकसे के समर्थकों ने थाने के बाहर जमकर नारेबाजी की। चिंटू चौकसे को गिरफ्तार कर एमवाय हॉस्पिटल में मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया। बताया जाता है कि मारपीट के मामले में छह लोग अभी भी फरार है। पुलिस के मुताबिक लोहे की रोड से मारपीट की थी। पानी का टैंकर हटाने को लेकर नेताओं में विवाद हुआ था।

भीषण सड़क हादसाः तेल से भरा ट्रक डंपर से टकराया, हादसे में क्लीनर की मौत,

हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज

नगर निगम में कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस में आक्रोश है। गिरफ्तारी के विरोध में आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ता पलासिया स्थित पुलिस कमिश्नर कार्यालय मुलाकात करने पहुंचे। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, पूर्व विधायक सहित शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत चड्डा भी शामिल है। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा- हम कांग्रेसी भेड़ बकरी हैं। पुलिस ने नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे पर हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस चिंटू चौकसे को जल्द न्यायालय में पेश करेगी।

धरती के भगवान बना जल्लादः डॉक्टर ने मरीज के बुजुर्ग परिजन को घसीट कर अस्पताल के बाहर फेंका,

जगद्गुरु शंकराचार्य सदानंद सरस्वती पहुंचे छिंदवाड़ाः नकुलनाथ ने परिवार के साथ किया पादुका पूजन

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H