शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के भाइयों के खिलाफ जमीन कब्जा करने के मामले में FIR दर्ज हुई है। कांग्रेस ने इसका विरोध जताया है। जिसे लेकर आज नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल PHQ पहुंचा।

उमंग सिंघार ने कहा- जीतू पटवारी को बदनाम करने की साजिश

कांग्रेस ने डीजीपी मुख्यालय में ADG इंटेलिजेंस ए.साई मनोहर से मुलाकात कर जीतू पटवारी के भाइयों के खिलाफ इंदौर में दर्ज फर्जी FIR को लेकर ज्ञापन सौंपा और निष्पक्ष जांच की मांग की। उमंग सिंघार ने कहा कि जीतू पटवारी के भाइयों का नाम शामिल करवाकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश हो रही है।

FIR से नाम विलोपित करने की मांग

सिंघार ने आरोप लगाया कि अखिल भारतीय यादव समाज पब्लिक ट्रस्ट में सिर्फ यादव समाज के लोग हैं। ट्रस्ट में कुल 6 लोग जिसमें से चार बीजेपी से जुड़े और दो कांग्रेस से हैं। भरत पटवारी, नाना पटवारी और कांग्रेस नेता सदाशिव यादव का नाम FIR से विलोपित किया जाना चाहिए। यह है पूरा मामला

विजय शाह मामले में लगाए ये गंभीर आरोप

मंत्री विजय शाह मामले में SIT के और समय मांगने और सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर उमंग सिंघार ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि “अगर SIT ने समय मांगा है तो सरकार जांच को प्रभावित कर रही है और गवाह पलटने की तैयारी कर रही है। इन सब चीजों के लिए इसी SIT ने समय मांगा है। सुप्रीम कोर्ट के साथ आंख मिचौली की जा रही है।

देश में शुरू हुई नई परंपरा

उमंग सिंघार ने आगे कहा, “आज समझ सकते हो कि देश की भावनाओं का क्या हो रहा है। आप किसी का भी अपमान करो, भारतीय जनता पार्टी के लोग किसी का भी अपमान करते रहें। न उन्हें देशद्रोही कहा जाएगा और ना ही उन पर कोई कारवाई होगी। यह एक नई परंपरा देश में चालू हुई है।” यह है पूरा मामला

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H