
मुकेश मेहता, बुधनी (सीहोर) मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के भैरुंदा तहसील ग्राम अतरालिया और मंडी में आग लगने से करीब 40 एकड़ जमीन में खड़ी गेहूं की फसलें जलकर खाक हो गईं। गेहूं की फसल पूरी तरह पककर तैयार थी और किसान हार्वेस्टर से कटवाने में लगे थे, कि अचानक आग लग गई, जिसके चलते कई किसानों की महीनों की मेहनत जलकर खाक हो गई।
READ MORE: ये पढ़ाई हो रही है? नशे में टल्ली होकर झूमते दिखे स्कूली छात्र, बीड़ी पीते बनाया VIdeo तो कर दी पिटाई
मौके पर पहुंचे एसडीएम
घटना की जानकारी मिलते ही भैरुंदा एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, तहसीलदार सौरभ शर्मा, एसडीओपी दीपक कपूर, थाना प्रभारी घनश्याम दांगी सहित पटवारी अमला मौके पर पहुंचा। वहीं भैरुंदा नगर परिषद व रेहटी की अग्निशमन सहित किसानों की मदद से आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक खेत में खड़ी फसल जलकर खाक हो गई थी।
एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी ने बताया कि 40 एकड़ खड़ी फसल में आग लग जाने से आधा दर्जन से ज्यादा किसानों की फसल जलकर खाक हो गई। फसलों का आंकलन कर किसानों को जल्द मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने अंदेशा जाहिर किया कि हार्वेस्टर से कटाई के दौरान निकली चिंगारी से आगजनी की घटना हुई होगी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें