इमरान खान, खंडवा। संत सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना की तीन नंबर यूनिट के ट्रांसफार्मर में देर रात हादसा हो गया। यहां पर ट्रांसफार्मर बर्स्ट हो गया, इसकी वजह से करीब दो घंटे तक आग धधकती रही। मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। संत सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना के फेस-2 की तीन नंबर यूनिट के ट्रांसफार्मर में आग लग गई। घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना के मुख्य अभियंता शशि कुमार मालवीया और मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के अफसर व ठेकेदार के कर्मचारियों मौके पर पहुंचे। मौके से ही फायर फाइटर को कॉल किया। यहां पर अग्निशमन यंत्र के माध्यम से करीब दो घंटे में काबू पाया गया। जानकारी के अनुसार एक नंबर करंट ट्रांसफार्मर से पीथमपुर में बिजली सप्लाई होती है। पीथमपुर में लोड बढ़ने की वजह से सिंगाजी परियोजना में लगा ट्रांसफार्मर बर्स्ट हो गया। करीब दो घंटे बाद आग पर किसी तरह काबू पाया गया। शुक्र है कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
विधायक के खिलाफ मामला दर्जः 40 लोग भी बने आरोपी, जानिए क्या है मामला
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक