शरद पाठक, छिन्दवाड़ा. शहर के पीजी कॉलेज रोड पर खड़ी बसों में अचानक आग लग गई. आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया और दो बसें जलकर खाक हो गई. आग की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने किसी तरह आग पर काबू पाया. इस आगजनी से कोई जनहानि नहीं हुई है.
जानकारी के अनुसार पीजी कॉलेज रोड पर सत्यम शिवम कॉलोनी के बाहर सड़क के किनारे खड़ी 2 बसों में अचानक आग लग गई. बस से धुआं उठता देख लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी. दमकल विभाग के कर्मचारी के मौके पर पहुंचने के पहले ही दो बसें जल गई थी. दमकल विभाग ने फायर बिग्रेड की मदद से आग को बुझाया. इस आगजनी से बस संचालकों को लाखों रुपए का नुकसान पहुंचा है.
बस में आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है. गर्मी की वजह से आग लगी है या किसी ने जानबूझकर आग लगा दी, यह स्पष्ट नहीं हुआ है.फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. जली बसें शहर के एक ट्रैवल्स एजेंसी की बताई जा रही है.
Read More : विजयवर्गीय के निशाने पर प्रशासन, सख्त लॉकडाउन पर जताई आपत्ति, कहा- अलोकतांत्रिक और तानाशाही निर्णय
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक