शरद पाठक, छिन्दवाड़ा. शहर के पीजी कॉलेज रोड पर खड़ी बसों में अचानक आग लग गई. आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया और दो बसें जलकर खाक हो गई. आग की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने किसी तरह आग पर काबू पाया. इस आगजनी से कोई जनहानि नहीं हुई है.

जानकारी के अनुसार पीजी कॉलेज रोड पर सत्यम शिवम कॉलोनी के बाहर सड़क के किनारे खड़ी 2 बसों में अचानक आग लग गई. बस से धुआं उठता देख लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी. दमकल विभाग के कर्मचारी के मौके पर पहुंचने के पहले ही दो बसें जल गई थी. दमकल विभाग ने फायर बिग्रेड की मदद से आग को बुझाया. इस आगजनी से बस संचालकों को लाखों रुपए का नुकसान पहुंचा है.

Read More : MP में ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की भारी किल्लत, सारंग ने कहा- सुनिश्चित की जा रही इंजेक्शन की आपूर्ति, सज्जन बोले- सरकार बुलाए आपातकालीन विधानसभा सत्र

बस में आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है. गर्मी की वजह से आग लगी है या किसी ने जानबूझकर आग लगा दी, यह स्पष्ट नहीं हुआ है.फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. जली बसें शहर के एक ट्रैवल्स एजेंसी की बताई जा रही है.

Read More : विजयवर्गीय के निशाने पर प्रशासन, सख्त लॉकडाउन पर जताई आपत्ति, कहा- अलोकतांत्रिक और तानाशाही निर्णय