उमेश यादव, सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले के जैसीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। ड्रेसिंग रूम के बाजू दीवार से सटकर लगे मेडिकल वेस्ट और कचरे के ढेर में रविवार को लगी आग खिड़की से होते हुए ड्रेसिंग रूम तक जा पहुंची। आग से ड्रेसिंग रूम के परदे, पंखे, वायरिंग और दवाई सब जल गए। अवकाश का दिन होने के चलते अस्पताल में स्टाफ भी पूरा मौजूद नहीं था।

वन विभाग के प्लांटेशन में भड़की आगः बुझाने के प्रयास में झुलसे तीन सुरक्षा श्रमिक, सभी जिला अस्पताल में भर्ती

प्रसूति वार्ड में भर्ती एक महिला के परिजन ने आग लगी देखी तो तुरंत ही स्टाफ को सूचना दी। जिसके बाद अस्पताल के स्टाफ और अस्पताल के बाजू से ही निजी टैंकर चालक रघुवीर रैकवार अपना टैंकर लेकर मौके पर पहुंचे और अस्पताल के बाजू से रहने वाले निवासी भी मौके पर पहुंचे जिन्होंने पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पाया गया वरना बड़ी घटना हो सकती थी। इस पूरी घटना में अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। अस्पताल प्रबंधन द्वारा मेडिकल वेस्ट का उचित निष्पादन नहीं किया रहा जिससे वहां पर कचरे का ढेर लग गया था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H