कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में पैसों के लेनदेन विवाद पर गिट्टी रेत के सप्लायर पर फायरिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। वारदात कटंगी बायपास के पास आस्था ढाबे के समीप हुई है।

गोली लगने से अशोक बंशकार घायल हुआ है। घायल को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले लाया गया। मोहित राजपूत और नीरज तिवारी नाम के युवकों पर फायरिंग का आरोप लगा है। मटेरियल के रुपये लेने के लिए आरोपियों ने रेत सप्लायर अशोक को कटंगी बायपास बुलाया था। घायल अशोक बंशकार सिद्ध बाबा वार्ड के गणेश चौक इलाके का रहने वाला है। घायल अशोक बंशकार के बयानों के आधार पर पुलिस जांच में जुटी है। सभी आरोपी वारदात से बाद से ही फरार बताए जा रहे हैं। जानकारी विपिन ताम्रकार, थाना प्रभारी, माढ़ोताल ने दी है।

भाजपा नेत्री नाजिया खान के बयान के विरोध में उतारा मुस्लिम समाज, ख्वाजा गरीब नवाज का बताया अपमान,

विधानसभा की कार्यवाही का लाइव प्रसारण होः नेता प्रतिपक्ष ने X पर लिखा-

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m