शब्बीर अहमद, भोपाल. राजधानी में पराली जलाने को लेकर पहली बार सख्त कार्रवाई की गई है. चार किसानों पर FIR दर्ज की गई है. दरअसल, पराली जलाने को लेकर कलेक्टर ने धारा 163 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश किया है. जिसके तहत यह कार्रवाई की गई है.
किसान जगन्नाथ पाल, नर्बदा प्रसाद और लहारपुर के सज्जन सिंह पर केस दर्ज किया गया है और 2500-2500 का जुर्माना लगाया गया है. यह कार्रवाई प्रदूषण नियंत्रण के लिए की गई है. ताकि पराली जलाने की समस्या पर काबू पाया जा सके. इधर, कुछ किसानों ने इस कार्रवाई को लेकर चिंता व्यक्त की है.
इसे भी पढ़ें- आप भी न करें ये गलती…2 महिला समेत 15 किसानों पर केस दर्ज, जानिए अन्नदाताओं पर पुलिस का क्यों चला हंटर
बता दें कि पराली जलाने से न केवल वायु प्रदूषण में इजाफा होता है, बल्कि यह ग्रामीण समुदायों और स्वास्थ्य पर भी गंभीर प्रभाव डालता है. पिछले दिनों दतिया जिले में पराली जलाने पर 2 महिला सहित 15 किसानों के मामला दर्ज किया गया था.
सेटेलाइट रिपोर्ट और आसपास के किसानों की शिकायतों के बाद बिसौर हल्का के पटवारी पुष्पेंद्र यादव की रिपोर्ट पर किसानों पर वायु प्रदूषण अधिनियम 1981 की धारा 5 के उल्लंघन का केस दर्ज किया गया था.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें