अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्य प्रदेश में कांग्रेस उपसमितियों की आज पहली बैठक (First meeting of Congress sub-committees today) होगी. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक में मंथन होगा. मिशन 2023 के लिए पीसीसी ने 10 उपसमितियों का गठन किया है. पीसीसी की उपसमितियां कांग्रेस शासित प्रदेशों की योजनाओं का अध्ययन कर रही है. मध्य प्रदेश के लिए अनुकूल योजनाओं को कांग्रेस अपने वचन पत्र में शामिल करेगी. एमपी कांग्रेस उपसमितियां (MP Congress) छत्तीसगढ़, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश की योजनाओं का अध्ययन कर रहे हैं. आज होने वाली बैठक में इन योजनाओं पर विस्तार से चर्चा होगी. बैठक में सहमति के बाद उन्हें वचन पत्र में शामिल किया जाएगा.

हवाई यात्रियों के लिए अच्छी ख़बर

भोपाल से बैंगलोर के बीच इंडिगो एक अतिरिक्त फ्लाइट (Bhopal to Bangalore Indigo Flight) शुरू करेगा. 1 मार्च से प्रस्तावित उड़ान शाम को संचालित होगी. वर्तमान में इंडिगो इस रूट पर सुबह के समय 1 उड़ान का संचालन कर रहा है. 10:20 AM पर रवाना होकर 12:20 पर प्लाइट बैंगलोर पहुंचती है. शाम की उड़ान रात 8:30 बजे भोपाल पहुंचेगी और भोपाल से 9:30 बजे टेक ऑफ़ करेगी. इस सप्ताह से बुकिंग शुरू हो सकती है. इसका फाइनल शेड्यूल भी जल्द जारी होगा. बैंगलोर रूट पर यात्री लंबे समय से शाम की फ़्लाइट की मांग कर रहे थे.

2 शिक्षक सस्पेंड, इंजीनियर के निलंबन के निर्देश: घटिया निर्माण पर इंजीनियरों पर बरसे स्कूल शिक्षा मंत्री, टूटे फूटे भवन का किया लोकार्पण

कैसा रहेगा मध्य प्रदेश का मौसम

मध्यप्रदेश में तापमान में बढ़ोत्तरी का दौर जारी है. दो दिन और तापमान बढ़ेगा. 2-3 डिग्री सेल्सियस तक तापमान बढ़ने का अनुमान जताया जा रहा है. दो दिन बाद फिर मौसम का मिजाज बदल सकता है. न्यूनतम तापमान में गिरावट भी दर्ज होगी. फिलहाल अधिकतर जिलों में 11 डिग्री सेल्सियस तक न्यूनतम तापमान पहुंच गया है. सबसे कम रायसेन में 8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

मध्यप्रदेश में आज लगातार तीसरे दिन राशन व्यवस्था ठप्प

मध्यप्रदेश में आज लगातार तीसरे दिन भी सरकारी राशन व्यवस्था ठप्प है. राशन दुकानों के सेल्समैन के हड़ताल चलते लोगों को परेशान होना पड़ रहा है. राशन दुकानों के सेल्समैन तीन दिवसीय हड़ताल पर है. दुकानों पर राशन लेने आए लोग खाली हाथ लौटने को मजबूर हैं. हड़ताल के चलते एमपी की 26457 राशन दुकानों पर ताला बंद (MP 26457 ration shops closed) है. करीब पांच करोड़ से ज्यादा हितग्राही प्रभावित हो रहे है. सेल्सैन अपनी कमीशन बढ़ाने, रुके हुए कमीशन देने, 50 हजार की न्यूनतम मासिक आय की गारंटी मानदेय के रूप में देने की मांग और पुरानी पीएमजीकेवाई योजना के अनुसार पहले की तरह राशन दिए जाने की मांग कर रहे हैं.

MP BREAKING: IAS विवेक पोरवाल को बनाया गया मुख्यमंत्री का सचिव, इन विभागों का भी मिला अतिरिक्त प्रभार

आज से काम पर वापस लौटेंगे प्रदेश के लैब टेक्नीशियन

मध्यप्रदेश में 13 जनवरी से हड़ताल कर रहे लैब टेक्नीशियनों ने कल अपनी हड़ताल स्थगित कर दी थी. अपनी 3 मांगों पर सहमति बनने के बाद आज से काम पर वापस लौटेंगे. हड़ताल के चलते पैथोलॉजी से जुड़े काम प्रभावित हो रहे थे. पिछले 27 दिनों से लगातार लैब टेक्नीशियन हड़ताल पर थे. विभाग से कई माँगों पर सहमति बन गई है. ऑन टेबल बातचीत के बात टेक्नीशियन की माँगों को लेकर समिति बनाई गई है. समिति मांगों और अन्य मुद्दों को लेकर विचार करेगी. दो महीने तक शासन की ओर से मांगे पूरी होने का लैब टेक्नीशियन इंतज़ार करेंगे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus