कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश को पहली बार स्पीकर कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता करने का अवसर मिलने जा रहा है। 14 जुलाई को भोपाल में लोकसभा की नई कमेटी की स्पीकर कॉन्फ्रेंस की बैठक होगी। जिसमें विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर 7 राज्यों के स्पीकरों की कमेटी की अध्यक्षता करेंगे। इस दौरान विधानसभा समितियों को ताकतवर बनाने मंथन किया जाएगा।

स्पीकर कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता करने वाले MP विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर का कहना है कि 14 जुलाई को स्पीकर कॉन्फ्रेंस हो रही है। जिसमें मध्य प्रदेश सहित सात राज्य शामिल हैं। मध्य प्रदेश के पास इस बार की अध्यक्षता है। विधानसभा के लिए जो समितियां बनती हैं, उन पर विचार विमर्श करने के लिए उनके क्रियाकलापों को रिव्यू करने के लिए इस प्रकार की कमेटियां बनती हैं। इस बार कमेटी की बैठक 14 जुलाई को मध्य प्रदेश में हो रही है। यह हम सभी के लिए प्रसन्नता की बात है।

नरेंद्र सिंह तोमर ने 28 जुलाई से 08 अगस्त तक होने जा रहे विधानसभा सत्र को लेकर कहा कि यह सत्र छोटा है लेकिन काफी अच्छा होगा। इसमें सभी के साथ विचार विमर्श सभी के सहयोग से होगा। सदन सभी के सहयोग से ठीक प्रकार से संचालित होगा ऐसी में उम्मीद करता हूं।

आपको बता दे कि यूपी, बंगाल, राजस्थान समेत 7 राज्यों के स्पीकर भोपाल पहुंचेंगे। यहां विधानसभा समितियों की ताकत बढ़ाने पर चर्चा की जाएगी। आश्वासन और घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा होगी। अफसरों की जवाबदेही तय करने की रणनीति बनेगी।समिति की सिफारिशों के आधार पर राज्यों में नई व्यवस्थाएं लागू होंगी। बैठक के बाद सभी स्पीकर उज्जैन दौरे पर भी जाएंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H