रायपुर. मध्यप्रदेश में ऑक्सीजन की परेशानी से मरीजों की मौत का मामला, शव वाहन से लाश के सड़क पर गिरने का मामला अभी थमा ही नहीं था कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जुबान फिसल गई. अब ये जुबान फिसल गई या ये सच है, ये तो वहीं बताएंगे लेकिन ऐसा लगता है कि उनके मन की बात जुबा पर आ ही गई.

हुआ दरअसल कुछ ऐसा कि कोरोना वायरस के मुद्दे को लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज तक के शो सीधी बात में भी बात की. कार्यक्रम के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर आंधी नहीं बल्कि सुनामी की तरह आई है. इससे इतर, सीधी बात शो में बात करते हुए शिवराज सिंह चौहान की जुबान भी फिसल गई. कोरोना की जगह उन्होंने कहा कि इस समय उनका पूरा ध्यान चुनाव पर है.

दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से प्रभू चावला ‘सीधी बात’ के दौरान कोरोना पर राज्य की तैयारी को लेकर बातचीत कर रहे थे. कोरोना पर बात करने के बाद उन्होंने शिवराज सिंह चौहान से चुनाव के नतीजों को लेकर भी बात की. प्रभू चावला ने सवाल किया, “आप बीजेपी के स्टार कैंपेनर थे, आपने असम, केरल और अन्य राज्यों में भी धुआंधार प्रचार किया तो क्या लगता है आपको कि कहां-कहां सफलता मिलने वाली है आपको.”

प्रभू चावला के सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “देश की जनता का विश्वास भारतीय जनता पार्टी में है, प्रधानमंत्री जी में है. और मुझे पूरा विश्वास है कि जिन राज्यों में चुनाव हो रहे हैं, वहां की जनता भी हमारे साथ खड़ी है. वहां भी अच्छे परिणाम आएंगे.”

सीएम शिवराज ने आगे कहा, “इस समय हमारा ध्यान परिणाम की तरफ नहीं है, हमारा ध्यान ‘चुनाव’ की तरफ है, चुनाव की तरफ नहीं है, कोरोना पर नियंत्रण पाने की तरफ है. जहां तक चुनाव का सवाल है, जनता का आशीर्वाद मिलेगा और भारतीय जनता पार्टी जीतेगी भी.”

बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान के अलावा और भी कई नेताओं की मीडिया से बात करते हुए या सभा में भाषण देते हुए जुबान फिसल गई है. मध्यप्रदेश के ही पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कश्मीर के मुद्दे पर बात करते हुए कहा था, “अगर हमें विश्वास कायम करना है कश्मीर में, चाहे भारत अधिकृत कश्मीर हो या पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर हो, तो बातचीत के जरिए ही हो सकता है.” हालांकि, एक रिपोर्टर के टोकने पर दिग्विजय सिंह ने कहा था, “मैंने कहा है कि जो हिंदुस्तान का कश्मीर है.”

ये है आज तक का पूरा शो