शब्बीर अहमद, भोपाल। झीलों की नगरी भोपाल में युवाओं को इन दिनों शराब का नशा चढ़ा है। जो दिन पर दिन नशे की दलदल में धंस रहे हैं। इसकी लत ऐसी लगी है कि, रह चलते लोगों से शराब पीने के लिए रुपयों की डिमांड करते हैं। और जब इनकार किया जाता है तो ये मारपीट पर उतर आते हैं। ऐसा ही कुछ फिर शहर में देखने को मिला। जहां शराब के पैसे नहीं देने पर बदमाशों ने जमकर पत्थरबाजी की।
मामला निशातपुरा थाना क्षेत्र का है। जहां पीपल चौराहे पर नशे में धुत 5 बदमाशों ने जमकर हंगामा किया। जानकारी के अनुसार इन बदमाशों ने पहले मेट्रो के ट्रैफिक बाउंसर से रील बनाने के लिए टॉर्च मांगी। कुछ देर बाद शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगे। जिसे देने से उन्होंने इनकार कर दिया। लेकिन जब शराब के पैसे नहीं दिए, तो बदमाशों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी।
पूनावाला फिनकॉर्प कंपनी का एजेंट बताकर ठगीः कार लोन दिलाने के नाम पर युवती से साढ़े पांच लाख ठगे
पत्थरबाजी के कारण मेट्रो निर्माण में कार्य में लगे दो ट्रैफिक बाउंसर को गंभीर चोट आई। वहीं मामले की सूचना पर पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनसे पूछताछ की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें