नीलेश भानपुरिया, झाबुआ। जिले के मेघनगर औद्योगिक क्षेत्र मिनरल वाटर कंपनी मेहुल इंडस्ट्रीज में फूड विभाग ने छापेमारी की है। छापेमारी में वहां एक्सपायरी डेट की पानी की बोतले और पाउच मिला है। अमानक पानी के कारण विभाग ने खंपनी के माल की जांड पड़ताल कर सीलबंद की कार्रवाई की है।
पूर्व CM कमलनाथ ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था और अर्थव्यवस्था चौपट
दरअसल इस कंपनी द्वारा हाल ही में शादी समारोह में मिनरल वाटर की बोतलें सप्लाई की गई थी। वहां भेजी गई बोतलें खराब निकली। पानी का स्वाद भी बदल गया था। सील पैक बोतल में कचरा निकलने से हड़कंप मच गया था। इसकी शिकायत खाद्य सुरक्षा अधिकारी राहुल अलावा को की गई। शिकायत के बाद मेहुल इंडस्ट्रीज में खाद्य विभाग की टीम पहुंची और छोटी बड़ी पानी की बोतलें और पाउच को जब्त कर सील बंद कर दिया। वहां एक्सपायरी डेट का माल व रतलाम के अन्य कंपनी के नाम से बोतलें पैक करते पाया गया। जांच के लिए पानी के नमूने जांच के लिए गए है। विभाग ने लगभग 60 हजार का माल जब्त किया है। एक्सपायरी डेट की एक लीटर की बोतल जिसे मेहुल इंडस्ट्रीज में पैक किया गया है उसके लिए एडीएम कोर्ट में प्रकरण दर्ज किया जाएगा।
प्रियंका के बयान पर MP में सियासी बवाल: बीजेपी बोली- ये सब नकली गांधी परिवार के मुंह से निकल रहा,
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक