अनिल सक्सेना, रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिला मुख्यालय स्थित रेशम केंद्र के पास एक खेत में टाइगर मेल के पदचिन्ह मिले हैं। कहा जा है कि रात के समय टाइगर खेत से निकलकर जंगल की ओर गया है। वहीं शुक्रवार की रात को भी पाटनदेव स्थित पोल फेक्ट्री में टाइगर दिखने की खबर सामने आई थी।

गुना के गुनहगार: कुत्ते के पिल्ले के साथ बर्बरता, आरोपी पुलिस हिरासत में, CM शिवराज ने X पर दी जानकारी

रायसेन नगर के रेशम केंद्र के पास गोटर सिंह कुशवाहा का खेत है। इस खेत पर प्रतिदिन की तरह रविवार की सुबह गोटर सिंह कुशवाहा अपने साथियों के साथ खेत पर पहुंचे। जहां मिट्टी में खेत हकाई के लिए वतर देख रहे थे तभी यह पदचिन्ह दिखाई दिए। जिसकी सूचना वनविभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई।

Video: सिर्फ इस बात को लेकर पति पत्नी ने महिला की कर दी चप्पलों से पिटाई, FIR दर्ज

वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने वन विभाग की एक स्पेशल टीम को भेजकर पदचिन्हों की जांच कराई। जिसके बाद पीओपी पर पदचिन्हों के निशान लिए गए और जांच के लिए उसे भेजा गया। वन विभाग की स्पेशल टीम के अनुसार पदचिन्ह व्यस्क टाइगर मेल के बताए जा रहे हैं। लेकिन कैमरे के सामने कुछ भी कहने से इंकार कर रहे हैं। रात के अंधेरे में पोल फेक्ट्री में भी टाइगर को देखने की खबर बताई जा रही है। जिसकी सूचना भी वन विभाग को दी गई थी लेकिन वन विभाग ने उसे गम्भीरता से नहीं लिया।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus