धर्मेद्र यादव,निवाड़ी। मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में सड़क पर एक साइड चलने को लेकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। पति पत्नी ने एक महिला को चप्पल और जूते से जमकर मारा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं मामले को लेकर पीड़िता ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।

बड़ा हादसा टलाः चलती स्कूल बस में लगी आग, बच्चे सुरिक्षत, आर्मी की 3 फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू

ये मामला निवाड़ी जिले के थाना जेरोन का है। जहां पीड़ित सविता अहिरवार उम्र 30 साल ने अपने आवेदन में बताया कि, वह निवाड़ी जिले के जेरोन थाना क्षेत्र स्थित ममोरा गांव में रहती है। सविता ने भूपेंद्र सिंह यादव और उसकी पत्नी अनीता यादव निवासी ममोरा पर मारपीट करने और गाली गलौच का आरोप लगाया है।

बड़ा हादसा टलाः चलती स्कूल बस में लगी आग, बच्चे सुरिक्षत, आर्मी की 3 फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू

पीड़िता ने बताया कि उसके पति की जमीन और भूपेंद्र सिंह की जमीन लगी हुई है। सविता का आरोप है कि जब वह अपने पति और जेठानी के लड़के प्यारेलाल के लिए खेत पर खाना लेकर जा रही थी, उसी वक्त भूपेंद्र सिंह और उसकी पतनी अनीता ट्रेक्टर पर आए और सड़क पर एक साइड में चलने की बात को लेकर विवाद करने लगे। जब सविता ने कहा कि मैं तो साइड में ही चल रही हूं, यह बात भूपेंद्र को अच्छी नहीं लगी और वो गाली गलौच करने लगा।

MP News: अर्धनग्न हालत में पानी की टंकी पर लटका युवक, जय श्रीराम के नारे लगाते हुए की कसरत, Video

जब सविता ने इसका विरोध किया तो भूपेंद्र और उसकी पत्नी ट्रेक्टर से उतरे और सविता की लात घूंसों और चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी। मारपीट से सविता को जांघ, हाथ और सर पर गंभीर चोंट आई है। इतना ही नहीं भूपेंद्र ने थाने में शिकायत करने पर जान से मारने की भी धमकी दी। थाने में शिकायत के बाद पुलिस ने जांच कर भूपेंद्र और उसकी पत्नी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus