ज्ञाना चंद्रा, भोपाल। मध्यप्रदेश के परिवहन विभाग के पूर्व कर्मचारी सौरभ शर्मा और उसके साथी चेतन गौर के घर लोकायुक्त छापे में बड़ी संख्या में संपत्ति के दस्तावेज, नगद राशि, और सोना, चांदी, एवं महंगे आइटम मिले है। दो मकानों में मिली संपत्ति का ब्यौरा मिला है।
चेतन गौर के मकान E -7/657 पर मिला सामान
1.घर का सामान कीमत -30,00,000/
2.नगद -1,72,00,000
3.चांदी 234kg कीमत -2,10,00,000/
कुल – 4,12,00,000/
सौरभ शर्मा के मकान E -7/78 की सर्च पर मिले सामान
1.वाहन और घर के सामान की कुल कीमत-2,21,00,000/
2.सोना व हीरा के आभूषण -50,00,000/
3.नगद -1,15,00,000
कुल कीमत- 3,86,00,000/
दोनों जगह अभी तक मिले सामान, आभूषण, चांदी व नगदी कुल राशि- 7,98,00,000/ है।
परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक घर में हुई कार्रवाई का वीडियो सामने आया है. जहां 234 किलो चांदी बरामद किया गया है. इसके अलावा कई ब्रांडेड सामान मिले हैं, जिसकी कीमत लाखों रुपये की आंकी गई है. सौरभ शर्मा ने घर के अंदर चांदी की ईंट जमीन में गाढ़ रखी थी. जानकारी के मुताबिक, सौरभ के घर से 234 किलो चांदी मिला है, जिसकी कीमत 2 करोड़ 10 लाख बताई जा रही है. इसके अलावा 17 लाख की ब्रांडेड घड़ियां,15 लाख की लेडिज पर्स, दो अलमारी से कैस और हीरे की अंगूठी मिली है, जिसकी कीमत 11 लाख रुपये बताई जा रही है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक